उदयपुर 06 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना) उदयपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरों ने तीन जगहों पर धावा बोला है। चोरों ने सरकारी दफ्तर सहित दुकानों के ताले तोडक़र नगदी सहित सामान पार कर दिए हैं। चोरी की जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई। सूचना पर उदयपुर पुलिस सभी स्थानों पर पहुंचकर मामले की जांच की। 5 दिसंबर की रात 1 बजे के बाद चोरों ने बालाजी मेडिकल स्टोर,पप्पू जनरल स्टोर और कृषि विभाग कार्यालय के ताले तोडक़र नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बालाजी मेडिकल स्टोर में चोरों ने लगभग 2 हजार 500 रुपये नकद, कंडोम के पैकेट, एविल का इंजेक्शन, च्यवनप्राश, झंडू बाम और मूव सहित अन्य सामान पार कर दिया है। वहीं, पप्पू जनरल स्टोर के निरीक्षण में पता चला कि चोरों ने ताला काटने के लिए इलेक्टि्रक कटर का उपयोग किया। इस स्टोर से चोरों ने लगभग 5 हजार रुपये नकद ले गए हैं। चोरों ने कृषि विभाग कार्यालय को भी निशाना बनाया है। दफ्तर का मुख्य गेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया। हालांकि, कार्यालय से चोरी गए सामान की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।चोरी की इन घटनाओं से व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित है। उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यदि मुख्य मार्ग पर यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा का क्या हाल होगा। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …