नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2024 (ए)। नई रिसर्च में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें यह खुलासा हुआ है कि 71 प्रतिशत बच्चे और 76 प्रतिशत अभिभावक स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते। हालांकि, 84 प्रतिशत अभिभावक और 76 प्रतिशत बच्चे एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं, लेकिन स्मार्टफोन और सोशल मीडिया एप्स इस प्रयास में रुकावट डाल रहे हैं।रिसर्च में यह भी पाया गया कि 94 प्रतिशत बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता के स्मार्टफोन में केवल कॉलिंग, मैसेजिंग और कैमरा जैसे बेसिक फीचर हों, न कि सोशल मीडिया और गेमिंग एप्स। 75 प्रतिशत अभिभावक इस बात से चिंतित हैं कि उनके बच्चे स्मार्टफोन की लत के कारण परिवार के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बना पा रहे हैं।
Check Also
कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए
Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …