सूरजपुर@क्या लोगों को ठगकर अशफाक ने कहीं जमीन में गाड़ रखा है पैसा?

Share

  • अशफाक के पास है एक ऐसी डायरी जिसमें लेनदेन की है पूरी जानकारी…क्या पुलिस उस डायरी तक पहुंच पाएगी
  • सूरजपुर पुलिस ने अशफाक का 3 दिन का डिमांड और लिया
  • रिमांड को बढ़ते देख यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अशफाक का पूरा काला चिट्ठा सूरजपुर पुलिस खोल देगी
  • अशफाक के मामले में लंबी रकम देने वालों ने निवेशकों ने शिकायत से बनाई दूरी वजह संदेहास्पद

-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,04 दिसंबर 2024 (घटती-घटना)।
इस सदी का सबसे बड़ा ठग अशफाक इन दिनों पुलिस हिरासत में है , अशफाक के विरुद्ध अब तक 79 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं जिसमें ठगी की रकम 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है पर यह आंकड़ा अभी भी पर्याप्त नहीं है क्योंकि यह आंकड़ा 200 करोड़ का होना था, पर बड़े शिकायतकर्ताओं का इस मामले से दूरी बना लेना ही ठगी के आंकड़े को कम कर दिया है, वही आंकडा कम होते देख कहीं ना कहीं अशफाक भी राहत की सांस ले रहा है, पर वही एक बात और चर्चा का विषय बनी है की अशफाक ने इतनी बड़ी ठगी की है तो पैसा कहीं ना कहीं रखा होगा? लोगों का अनुमान है कि अशफ़ाक ने बड़ी पेटीयो में पैसा दबाकर कहीं जमीन में गाड़ दिया है, क्योंकि इतना पैसा वह खर्च नहीं कर सकता जितना उसने ठगी से जुटाया है, अशफाक पुलिस सहित न्यायालय की आंख में धूल झोंकने की तैयारी में है, क्योंकि पिता अधिवक्ता है और उनका दिमाग भी इसके पीछे खूब है, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पैसा कहीं पर गाड़ कर रखा गया है साथ ही पेटी जो उसकी थी उस पेटी में ही पूरा पैसा है, पर पैसा कहां गड़ा हुआ है अब यह बात पुलिस अशफाक से कबूलवा पाती है या नहीं? वैसे सूरजपुर पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और यही वजह है कि वह अशफाक का रिमांड बढ़ा रही है तीन दिन की रिमांड और ली है ताकि और भी चीज सामने आ जाए, पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है इस जाल को भी समझ रही है कहीं बड़ा खुलासा न पुलिस इस मामले में करने की कोशिश करे,यह भी अनुमान लगाया जा रहा है जिसकी लोगों को उम्मीद भी ना हो।
अशफाक की देने लेने वाली डायरी पुलिस को मिल गई तो पुलिस के लिए मामला सुलझाना और होगा आसान
असफाक उल्लाह और उसके पिता की ठगी की कहानी अब जग प्रसिद्ध हो गई है। असफाक और उसके पिता ने जितना लेनदेन रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगा वह रकम उन्होंने खर्च भी किया और कुछ भविष्य के लिए भी सुरक्षित किया।उन्होंने बकायदा इस ठगी के धंधे में ईमानदारी भी दिखाई और पूरा लेनदेन लिखकर एक डायरी में रखा जिससे उन्हें आय व्यय याद रहे और कुल बचत उन्हें याद रहे ऐसा बताया जा रहा है। पुलिस असफाक से यह उगलवाने का प्रयास कर रही है कि कुल ठगी कितने की उसने की है। वैसे यदि पुलिस यह प्रयास करे यदि की वह डायरी लेनदेन वाली मिल जाए जिसमें लेनदेन लिखा है तो पुलिस का काम आसान हो जाएगा। अब देखना है कि क्या पुलिस वह डायरी असफाक से ले पाती है उसका पता उससे लगा पाती है। वैसे पूरे खेल का असली मास्टरमाइंड असफाक का पिता बताया जा रहा जा और वह अब जेल में है और डायरी भी वही जानता है कहां है यह बताया जा रहा है जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं असफाक के पिता को रिमांड में न लेना पुलिस की गलती न साबित हो जाए।
अशफाक मामले में पुलिस काफी मेहनत कर रही है
असफाक और उसके पिता के द्वारा की गई ठगी मामले में वर्तमान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सूरजपुर पुलिस काफी मेहनत कर रही है । माना जा रहा है कि इससे कुछ क्या बहुत ही कम मेहनत यदि पूर्व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मार्गदर्शन में पुलिस करती आज इतनी बड़ी ठगी सम्भव नहीं होती। बसदेई पुलिस चौकी में भी फिर प्रभारी अवैध इस तरह के कार्यों के लिए मौन नहीं जाहिर करते। कुल मिलाकर अभी पुलिस अधीक्षक जिले के काफी ध्यान दे रहे हैं अपराध मामले में और यदि वह इसी तरह ध्यान देंगे जरूर असफाक का मामला हल होगा।
अशफाक के ठगी का शिकार होने वाले की मुस्कान गायब पर ठगी करने वाला अशफाक की मुस्कान अभी भी बरकरार
अशफाक के हाथों ठगी की शिकार होने वाले कई लोगों के चेहरे से मुस्कान गायब हो गई है, लोगों के चेहरे उदासी में लटक चुके हैं, कर्ज के बोज तले दब चुके हैं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं पर वही सभी को ठगने वाला अशफाक उल्ला आज भी मुस्कुरा रहा है, क्योंकि हाल ही में पुलिस हिरासत में है अशफाक उल्ला और उसकी मुस्कुराते हुए फोटो वायरल हुई है, जिस फोटो को देखकर लोगों को काफी तकलीफ हो रही है, कि आखिर इतने लोगों को बर्बाद करने वाला अशफ़ाक उल्ला पुलिस के हिरासत में भी कैसे मुस्कुरा रहा है? क्या उससे बिल्कुल भी इस बात का अफसोस नहीं है कि उसने कईयों की जिंदगी बर्बाद कर दी और उसे सजा होगी यह भी उसे डर नहीं है?
अशफाक की गिरफ्तारी का श्रेय सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को
अशफाक तक निकलेगा यह बहुत पहले से पता था पर अभी तक किसी ने इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई थी पर जैसे ही सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिम्मा संभाला वैसे ही अशफाक की गिरफ्तारी हो गई और पूरा मामला गंभीरता से लेते हुए जांच भी शुरू हो गए यह थका रकम कितना पहुंचेगी यह भी पुलिस लास्ट में बताएगी पर अभी पुलिस सिर्फ जांच में जुटी है इसलिए कुछ भी बताने से वह मुकर रही है।
5 दिन के रिमांड पुलिस के पास 79 शिकायतकर्ताओ से 5 करोड़ 84 लाख 83 हजार की ठगी की आई शिकायत:-

रिमाण्ड दिनांकशिकायतकर्ताओ की संख्यारकम
30.11.2024151,06,50,000
01.12.2024252,26,70,000
02.12.2024201,39,66,000
03.12.2024942,57,000
04.12.20241069,40,000
कुल 795,84,83,000



Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply