अंबिकापुर,@सूने मकान का ताला तोडकर ले गए कार व एसी का आउटडोर,तीन गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,04 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। शहर से लगे सोनपुर में 3 दिसंबर की रात को सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर से चाभी निकालकर चोरों ने कार व एसी का आउटडोर पार कर दिया था। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी की कार व एसी का आउटडोर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुषमा खेस सोनपुरकला थाना कोतवाली के रहने वाली है। वह 3 दिसंबर को सुषमा पति के साथ अमने पैतृक आवास ग्राम भेलाई खुर्द थाना राजपुर चली गई थी। घर में बेटा व बेटी थे। शाम को बेटा दोस्त के घर चला गया था व बेटी मिशन अस्पताल ड्यूटी चली गई थी। घर में ताला बंद था। रात करीब 10 बजे मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सुषमा को फोन कर जानकारी दी की तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। चोरी होने की संदेह पर महिला पति के साथ वापस आकर देखी तो घर का ताला टूटा था। चोरों ने घर के अंदर से चाभी निकालकर कार व एसी का आउटडोर पार कर दिया था। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम सोनपुर बस्ती सरनापारा के ग्राउण्ड में तीन संदिग्ध युवक अपने कजे में एक बाइक एवं एक सफेद रंग का कार रखे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कार चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी की कार व एसपी का आउटडोर जत किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश सिंह उर्फ छोटू (20), विकेश गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता (24) निवासी बिहारपुर चौकी लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर व पारस नाथ सिंह (24) निवासी करवा लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply