अंबिकापुर,04 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। अंबिकापुर शहर के युवा व्यवसायी अक्षत अग्रवाल की हत्या के आरोपी का नार्को टेस्ट इसी माह में होगा। इसके पहले पुलिस ने नार्को टेस्ट के साथ ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी थी। अक्षत अग्रवाल हत्याकांड का आरोपी संजीव मंडल वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध है। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद पुलिस जांच की सारी प्रक्रियाओं को पहले ही पूरा कर चुकी है।
बता दें कि शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव चठिरमा जंगल में कार के भीतर बरामद हुआ था। मामले में पुलिस ने अंबिका स्टील के पूर्व कर्मचारी व जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करने वाले भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को गिरफ्तार किया था।
वहीं आरोपी के निशानदेही पर ही पुलिस ने अक्षत का शव बरामद किया था। आरोपी के पास से करीब 50 हजार रुपये व अक्षत के सोने का चेन पुलिस ने बरामद की थी। आरोपी के निशानदेही पर 3 पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जत किए थे। पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने पुलिस के समक्ष कहा था कि अक्षत ही उसे गोली मारने की सुपारी दिया था। उसने ही पिस्टल व कारतूस उपलध कराए थे। पहली गोली अक्षत खुद ही पिस्टल सीने के पास सटाकर मारा था, इसके बाद वह 2 गोली मारा। पुलिस ने उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया था, लेकिन हर बार आरोपित वही कहानी दोहराने में लगा था।
आरोपी के बयान को अक्षत अग्रवाल के स्वजनों ने भी नहीं स्वीकार किया और वे बेटे को किसी साजिश के तहत मारने की संभावना व्यक्त कर रहे थे। अक्षत की आलमारी से लाखों रुपये भी गायब होने जैसी बात सामने आई थी। बहरहाल पुलिस ने 3 कीमती पिस्टल की बरामदगी के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए नार्को टेस्ट की तैयारी की थी। लम्बे इंतजार के बाद नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट इसी माह होगा।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …