लखनपुर,04 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग का 100 दीनी अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ होना है। जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को के निर्देशानुसार लखनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी प्रसाद के द्वारा विकासखंड में 7 सितंबर से शुरू होने वाले 100 दीनी अभियान टीवी , कुष्ठ, एनसीडी एवं मलेरिया जांच की खोज को लेकर समस्त सीएचओ, एमपीएस, आर एच ओ, एम टी , बीसी को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पिछले माह सेवानिवृा हुए देवराज सिंह एन एम ए, एवं श्रीमती मुन्नी मुखर्जी एनपीएस को फूल माला पहनकर औपचारिक विदाई दी गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी प्रसाद ने सेवानिवृत हुए स्वास्थ्य कर्मियों को (पीपीओ) पेंशन संबंधित दस्तावेज प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर पीएस केरकेट्टा, डॉक्टर रेखा प्रसाद, बीपीएम श्रीमती साधना लकड़ा, वीडियो श्रीमती सी नागवंशी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। वही सभी ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अकाउंटेंट अंशु कुमार मिंज का आभार व्यक्त किया।
