नई दिल्ली,@ वापस लौटा राहुल गांधी का काफिला

Share

@संभल जाने की नहीं मिली इजाजत
नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2024 (ए)।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को संभल के लिए निकले थे अब उनके काफिले को वापस दिल्ली भेज दिया गया है। वे अब दिल्ली लौट रहे हैं और बताया जा रहा है कि वह अब संसद भवन जाएंगे। राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं। राहुल और प्रियंका, पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मुलाकात करने के इरादे से जाना चाहते हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन है।


Share

Check Also

कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए

Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …

Leave a Reply