भोपाल,04 दिसम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश में निवेश लाकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निरंतर कार्य कर रहे हैं। वह देश से लेकर विदेश के दौर भी कर रहे हैं इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की मोहन सरकार को सुझाव दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बार-बार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भी 17 वर्षों तक इसी तरह के दावे करते रहे।इन दावों की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने है। मुख्यमंत्री को सबसे पहले यह समझना होगा कि निवेश भरोसे से आता है, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था की जो हालत है, जिस तरह से महिलाएं, दलित, आदिवासी अत्याचार का शिकार हैं, किसान परेशान हैं और नौजवान रोजगार केलिए दर-दर भटक रहे हैं, ऐसे हालात में भरोसा स्थापित नहीं हो सकता। दूसरी तरफ प्रदेश में पैसा दो काम लो का सिद्धांत भाजपा ने लागू कर रखा है।इन हालात में निवेश की घोषणा तो की जा सकती है, लेकिन वास्तविक निवेश जो कि प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने वाला हो, उसे लाना मुश्किल है। इसलिए मुख्यमंत्री को मेरी सलाह है कि हेडलाइन मैनेजमेंट और इवेंटबाजी छोड़कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें, जिससे जनता और निवेशक दोनों का भरोसा प्रदेश के ऊपर बने और प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आए।
Check Also
कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए
Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …