मुंबई@देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम

Share

@ शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार…
@ लेकिन गृह मंत्रालय पर अभी भी अड़े…
मुंबई,04 दिसम्बर 2024 (ए)
। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान​​​​​​ भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे,इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5ः30 बजे आजाद मैदान में होगा। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा।
महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम हाउस पहुंचे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे के साथ 45 मिनट मीटिंग हुई। सूत्रों ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने तो तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी भी वह गृह मंत्रालय के लिए अड़े हैं।
अजित की बात पर हंस पड़े सभी नेता
मीडिया ने सवाल पूछा कि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इस पर अजित पवार ने कहा-कोई ले रहा है, या नहीं, ये अलग बात है। इन लोगों का शाम तक तय होगा पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है। इस पर शिंदे ने कहा कि अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है।
फडणवीस बोले… हम तीनों एक
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हम तीनों नेता एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। कौन-कौन शपथ लेगा, ये बता दिया जाएगा। मैंने एकनाथ जी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
फडणवीस कैबिनेट में शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे
शिवसेना के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए मान गए हैं। कल वे अजित पवार के साथ डिप्टी सीएम बनेंगे। फडणवीस कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम होंगे। अजित पवार और एकनाथ शिंदे।

मैं अपने निजी काम से दिल्ली गयाःअजित पवार
अजित पवार ने कहा, मैं बता दूं कि मैं दिल्ली अपने पर्सनल काम से कहा था। कुछ लोगों ने कहा कि मैं वहां बैठक करने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। शपथ ग्रहण के लिए नहीं गया था। महाराष्ट्र के विकास के लिए ही हम काम करेंगे। हमारा फोकस यही है। इसी को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। हम महायुति की सरकार बनाने जा रहे हैं। यह बहुमत हमें विकास की ओर लेकर जाएगा। नाराजगी, मनाने-रूठने जैसी कोई बात ही नहीं है, क्योंकि हमारे पास बहुतत है।देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया, जिसके बाद ठाणे में भाजपा कार्यालयों में लड्डू बांटे और पटाखे फोड़े।
शिंदे बोले…इस बार मैं फडणवीस का नाम ले रहा हूं
एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे क्या मिल रहा है, यह सवाल ही नहीं था। हमारे मन में सिर्फ यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। सब ठीक है। पिछली बार देवेंद्र फडणवीसजी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार मैं उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर ले रहा हूं। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे, यहां शिंदे और पवार के साथ बातचीत की। महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम हाउस पहुंचे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे के साथ 45 मिनट मीटिंग हुई। सूत्रों ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने तो तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी भी वह गृह मंत्रालय के लिए अड़े हैं।
मुझे क्या मिला नहीं,महाराष्ट्र को क्या मिला,यही भावना थीःएकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने वादा किया था कि जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका मैं समर्थन करूंगा। मैंने वही किया है। महायुति को इतना बड़ा बहुमत कभी नहीं मिला था, ये ऐतिहासिक है। बहनों-भाइयों का धन्यवाद। मुझे क्या मिला ये सवाल नहीं है, महाराष्ट्र को क्या मिला, यही भावना हमारे मन में थी। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। फडणवीस घर आए, ये उनका बड़प्पन है।
महायुति के 31 नेता ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला। हालांकि, भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। महायुति यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी में एक सीएम और दो डिप्टी सीएमका फॉर्मूला तय किया गया है। एनपीसी के 19, एनसीपी के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य

Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …

Leave a Reply