अंबिकापुर@शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिया तो दामाद ने वृद्ध ससुर को जलाया

Share


अंबिकापुर,04 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। ग्राम दोरना में बुधवार की सुबह दामाद ने अपने वृद्ध ससुर के कपड़े में आग लगा दी। इससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कई महीनों से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था और शराब पीने के लिए ससुर से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर आग लगा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दशरू उर्फ केरे करवा लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दोरना लोहारपारा का रहने वाला है। इसका दामाद धनसाय कोरावा कई महीनों से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा है और ससुर को उसके ही घर से निकाल दिया था। वृद्ध को पीएम आवास निर्माण कराने के लिए शासन से रुपए मिला है। दामान उक्त रुपए को शराब पीने के लिए मांग रहा था। नहीं देने पर बुधवार की सुबह माचिश से उसके कपड़े में आग लगा दी। इससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया है। आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वृद्ध काफी देर तक गंभीर स्थिति में गांव के स्कूल के पास पड़ा रहा। इसके बाद आस पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सूचना पर लुण्ड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धनसाय कोरवा (45) निवासी उरदरा थाना लुण्ड्रा के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 12 JANUARY 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 12 JANUARY 2025Download Share

Leave a Reply