रांची,03 दिसम्बर 2024 (ए)। झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार झारखंड में बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की छुट्टी होने की चर्चा जोरों पर है।
भाजपा ने मरांडी को एक बड़े आदिवासी नेता होने के नाते प्रदेश की कमान सौंपी थी लेकिन वे कोई खास परिणाम नहीं दे सके। झारखंड के चुनावी नतीजों को लेकर भाजपा काफी गंभीर है और पिछले शनिवार को राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी को रांची भेजकर
हार के कारणों की समीक्षा कराई गई।दो दिनों तक पांच सत्रों में इसकी गहन समीक्षा हुई और पार्टी संगठन में बड़े बदलाव की भी संभावना जताई गई। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता जल्द ही अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे। इसके बाद, इस हफ्ते पार्टी आलाकमान द्वारा झारखंड की समीक्षा के लिए राज्य पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया जाएगा, जहां जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हार के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और आगामी रणनीति तय की जाएगी।
