अंबिकापुर@निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी आज से रहेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल पर

Share

अंबिकापुर,03 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने 3 दिसंबर से सामुहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। छाीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय आह्वन पर यह निणर्य लिय गया है। मंगलवार को अंबिकापुर नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन ड़ताल पर जाने की सूचना दी है। मांगों में समस्त नगरीय निकायों से प्लेस्मेंट, ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों में समायोजित किया जाए, नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों को केन्द्र से जारी न्यूनतम मजदूरी दर पर वेतन का भुगतान किया जाए,नगरीय निकायों के कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को हड़ताल के दौरान कार्य से पृथक न किया जाए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply