अंबिकापुर@दहेजवार में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री से मिले परिजन

Share

अंबिकापुर,03 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर के दहेजवार में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस करवाई एवं अभिमत के विरोध में न्याय की मांग को लेकर मृतकों के परिजनों ने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की है। मृतका कौशल्या ठाकुर की पुत्री मधु ठाकुर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को बताया कि इस हत्याकांड की विवेचना में प्रेम-प्रसंग की बात लाना वास्तव में मृतकों का चरित्र हनन है। मृतकों के गायब होने के बाद से पुलिस ने जो लापरवाही भरा रवैया अपनाया था वही रवैया हत्याकांड की विवेचना में भी पुलिस ने अपनाया है। गौरतलब हो कि पूर्व में नाई सेन समाज की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच के साथ ही मृतका की पुत्री के लिए सहायता की मांग की थी। मृतकों के परिजनों के साथ आये नाई सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने इसकी जानकारी पूर्व उपमुख्यमंत्री को दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मृतका की पुत्री को आश्वस्त किया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के साथ ही परिवार के आर्थिक सहायता के लिए वो मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply