@अब पहले देनी होगी ये जानकारी,तभी दे सकेंगे परीक्षा
रायपुर02 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) में गड़बड़ी के बाद इस परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके मुताबिक हर बार पीएससी की परीक्षा के पहले उसके अफसर व कर्मियों को यह स्पष्ट करना होगा कि उसमें उनका कोई रिश्तेदार या जान पहचान वाला तो शामिल नहीं हो रहा है। अगर किसी रिश्तेदार या परिचित ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उस अफसर कर्मी को परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। आगे भी यह लागू रहेगी। दरअसल, परिवारवाद के आरोपों के बीच पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए इस कदम को अहम माना जा रहा है। पीएससी की परीक्षाओं के लिए पहले परिवार शब्द का आशय ब्लड रिलेशन से था। इसमें माता-पिता, पुत्र-पुत्री, नाती-पोता समेत अन्य था। अब इसमें निकटतम रिश्तेदार, परिचित और इत्यादि शब्द को शामिल किया गया है। इससे यदि अफसर व कर्मी की जान पहचान का भी कोई व्यक्ति परीक्षा में शामिल हो रहा तो इसकी भी जानकारी देनी होगी।
