बैकुण्ठपुर@प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से एमबीबीएस डॉक्टर रहते है जनता परेशान

Share


ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का नही मिल रहा लाभ:जयचंद
बैकुण्ठपुर,02 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के अधिवक्ता जयचंद सोंनपाकर ने सोनहत विकासखंड के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य कटगोड़ी और भईसवार क्षेत्र में एम बी बी एस डॉक्टरों की सेवा का लाभ नही मिलने का आरोप लगाया है, अधिवक्ता ने कहा आये दिन डॉक्टर अस्पताल से नदारत रहते हैं, जिससे कटगोड़ी भइसवार क्षेत्र के लोगो को परेशानी होती है साथ ही आपातकालीन स्थिति में और परेशानी होती है, अधिवक्ता ने वही रामगढ़ जो कि प्राथमिक से सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र हो गया जो 20 गांव के बीच इकलौता अस्पताल है इसकी स्थिति और भी दयनीय है, यहां तो एम बी बी एस डॉक्टर अक्सर नदारत ही रहते हैं जिससे ग्रामीणों में नाराजगी का आलम निर्मित हो रहा है, उल्लेखनिय है कि जयचंद एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ अधिवक्ता भी हैं जो लगातार सामाजिक एवं जन हित से जुड़े मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं, जय चंद ने कहा कि सरकार को स्वस्थता सेवाओ को दुरुस्त करना होगा यदि ग्रामीण अंचल में डॉक्टरों की पदस्थापना हुई तो उनकी सेवा भी जन मानस को मिलनी चाहिए, और डॉक्टरों को भी अपनी जवाबदेही समझनी होगी, उन्होंने कहा कि वो कलेक्टर कोरिया सहित सी एम एच ओ एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज व्यवस्था ठीक कराने मांग करेंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply