अंबिकापुर@शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रातों-रात करोड़पति बनने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी

Share


थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर पीडि़त युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

अंबिकापुर,02 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत एक युवक ने सोमवार को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंच कर की है। ज्ञापन में कलेक्टर को बताया है कि सूरजपुर के संजीत अग्रवाल स्टॉक मार्केट की जानकारी दी थी और रुपए निवेश करने पर भारी मुनाफे की बात कही थी। इसके झांसे में काफी लोग आ गए। करोड़ों रुपये लेने के बाद इन्होंने अपना कार्यालय भी बंद कर दिया और निवेशकों का फोन रिसीव करना भी छोड़ दिया।
केदारपुर, प्रेमनगर निवासी भोला प्रसाद कुर्रे ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि संजीत अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में अपने ऑफिस का पता और विडियो, रील्स लगातार डाला जा रहा था, जिसमें शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रातों-रात करोड़पति बनने का प्रलोभन दिया जा रहा था। संजीत अग्रवाल ने उसे भी ट्रेडिंग कारोबार के प्रचार-प्रसार के बारे में बताया और अंबिकापुर के ऑफिस में ले गया। यहां 10-12 स्टाफ काम करते हुए मिले। आवेदक का कहना है कि पूरे ऑफिस का मैनेजमेंट संजीत अग्रवाल, उसकी पत्नि, साला, भाई, देख रहे थे। संजीत के पिता भी ऑफिस में थे। उसे बताया गया कि हम लोगों का खानदानी शेयर ट्रेडिंग का काम सूरजपुर में चलता है, उन्होंने सूरजपुर में कई लोगों को करोड़पति बना दिया है। काम के हिसाब से सूरजपुर छोटा है, इसलिए अंबिकापुर में कारोबार फैलाए हैं। ऑफिस के तामझाम को देखकर वह इनके झांसे में आ गया। यहां देव कुमार कुर्रे नामक व्यक्ति भरोसा दिलाया कि इनके कंपनी के नाम से पैसा निवेश करने पर 10 प्रतिशत गांरटेड मुनाफा हर माह मिलेगा और पूंजी भी यथावत रहेगा। इसी झांसे में आकर वह अपने परिचितों, रिश्तेदारों सहित बैंक से लोन में रकम लेकर अपने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सुभाषनगर के खाता से संजीत कुमार अग्रवाल के आईसीआईसीआई बैंक शाखा सूरजपुर के खाता में 24 जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2024 के बीच बैंक खाता से तथा नगद राशि मिलाकर कुल 3 करोड़ 12 लाख रुपये दे दिया। संजीत अग्रवाल और उसकी पत्नि, साला, भाई, पिता मुझे शेयर मार्केट के ट्रेडिंग में गारंटेड मुनाफा दिलाने का झांसा देकर मेरे परिचित पण्डो से 95 लाख रुपये, गुलाब चन्द गढ़ेवाल से 90.92 लाख रुपये, अनिता निकुंज से 10 लाख रुपये, मंगल साय से 12 लाख रुपये, अनामिका भगत से 5 लाख रुपये, वंश बहादुर से 21 लाख रुपये, टिवन राजवाड़े से 10 लाख रुपये, उमेश सारथी से 1 लाख रुपये, अरविन्द निकुंज से 5 लाख रुपये, राधेश्याम किरण से 9 लाख रुपये, लीलावती से 10 लाख रुपये, मनीषा एक्का से 5 लाख रुपये, साहेस राम से 12.33 लाख रुपये, रेवती राम से 6.60 लाख रुपये, श्रीमती मीरा सिंह से 13.59 लाख रुपये, गेंदा राम से 7.50 लाख रुपये, आभा कुजूर से 35.72 लाख रुपये, राजेन्द्र टोप्पो से 3.86 लाख रुपये प्राप्त कर लिया। शुरू के कुछ दिनों दिनों में भरोसा जमाने के लिए इन्होंने आवेदक को बैंक खाता के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के मुनाफा का कुछ रुपये भुगतान किया और उसके परिचितों को मुनाफा के रकम चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया है। रकम वापसी के लिए दबाव बनाने पर 28 जून 2024 को संजीत अग्रवाल एक एग्रीमेंट पेपर लिखकर दिया कि वह 3 करोड़ 12 लाख रुपये अपने फर्म में निवेश कराया है, जिससे 60 लाख रुपये माह लाभांस देगा। इसके बाद सभी जुलाई माह में अपना ऑफिस बंद करके फरार हो गए। अब इनके द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा है। खोजबीन के दौरान सूरजपुर में इनके बारे में पता चला कि अंबिकापुर में कार्यालय खोलकर इन्होंने सूरजपुर में ठगी किए गए करोड़ों रुपये का कर्ज चुकाया है। सूरजपुर में करोड़ो रुपये का जमीन खरीदने और स्टील फेब्रीकेशन का 2 नया फैक्ट्री लगाने के साथ पुराने फैक्ट्री को चालू करने की जानकारी मिली। इसके अलावा संजीत अग्रवाल के साला योगेश गुप्ता के नाम पर चाम्पा में रकम खर्च करना बताया गया। शिकायतकर्ता ने बताया है कि 18 सितम्बर 2024 को लिखित में थाना गांधीनगर में शिकायत देने पर थाना प्रभारी द्वारा बड़ा मामला होने की बात कहकर शिकायत पत्र लेने से इंकार कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए निवेशकों का करोड़ों रुपये वापस कराने का आग्रह किया गया है।


Share

Check Also

लेख@ शिवलिंग का वैज्ञानिक रहस्य

Share शिवलिंग पर चढाये जल को लाँघा नही जाता और शिवलिंग की परिक्रमा आधी की …

Leave a Reply