@सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2024 (ए)। नया महीना शुरू होते ही गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे दिल्ली में कीमत 1818.50 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रहने से थोड़ी राहत है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 808 रुपये बनी हुई है, यह कीमत अगस्त 2024 से स्थिर है। बढ़ती ऊर्जा मांग के कारण तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे महंगाई का बोझ बढ़ गया है। इंडियन ऑयल की रेट लिस्ट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है। यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों पर लागू होती है, जिनका उपयोग आमतौर पर मिठाई की दुकानों जैसे व्यवसायों द्वारा किया जाता है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर की कीमत
दाम बढ़ने के बाद प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये से बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. याद दिला दें कि पिछले महीने (नवंबर) इस सिलेंडर की कीमत 62 रुपये बढ़ाई गई थी। अक्टूबर में यह 1740 रुपये थी और नवंबर तक यह 1802 रुपये तक पहुंच गई। इससे पहले, सितंबर 2024 में कीमत 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर, अगस्त में 1652.50 रुपये और जुलाई 2024 में 1646 रुपये थी। यह पिछले छह महीनों में वाणिज्यिक सिलेंडर की लगातार कीमत में वृद्धि का प्रतीक है।
Check Also
नईदिल्ली@ इन हस्तियों को पद्म विभूषण
Share नईदिल्ली,25 जनवरी 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार …