सूरजपुर@रिमांड के दूसरे दिन 25 शिकायतकर्ताओं से 2 करोड़ 26 लाख के ठगी की आई शिकायत

Share

-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर,01 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। गिरफ्तारी के बाद लगातार अशफाक उल्ला व उसके पिता सहित अन्य के विरुद्ध शिकायतों का दौर जारी, पिछले दो दिनों में थाने में आई 40 शिकायतें,40 शिकायतों की ठगी वाली रकम पहुंची 3 करोड़ 32 लाख,अब तक थाने में दो दिनों में 3 करोड़ 32 लाख की ठगी की शिकायत आ चुकी, पिछले दो दिनों से लगातार शिकायतें जारी है, शिकायतकर्ता को देखते हुए सूरजपुर थाने में एक अलग ही हेल्प डेस्क बना दिया गया है, जहां पर ठगी के शिकार हुए लोग शिकायत दे रहे हैं और शिकायत दर्ज की जा रही है, पिछले दो दिनों में जो शिकायतें आई हैं उसके अनुसार ठगी की रकम तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है अब देखना यह है कि रिमांड अवधि में और कितनी शिकायत आती हैं शिकायत करता हूं के लिए थाने में एक अलग ही टैक्स लगा दिया गया है शिकायतकर्ता रकम।
ज्ञात हो की सूरजपुर अशफाक उल्ला व उसके पिता जरीफुल्ला की पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तारी कर ली है, जिसके बाद अब शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, अशफ़ाक उल्ला व उसके पिता की गिरफ्तारी 27 नवंबर को हुई थी और 30 नवंबर को कई सारे शिकायतकर्ता सूरजपुर थाने में आकर अशफाक उल्ला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने पहुचे, शिकायतकर्ताओं की शिकायत को देखकर सूरजपुर की पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई, उन्हें भी यह उम्मीद नहीं थी कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ऐसे शिकायतकर्ता थाने आएंगे और ठगी की शिकायत दर्ज करायंगे, पुलिस भी सभी शिकायतों को लेते गई और अब देखना यह है कि पुलिस सारे शिकायतों पर किस तरह से कार्रवाई करती है? वही अशफाक उल्ला पूरे मामले को लेकर रिमांड पर है और पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है, शिकायतकर्ताओं की बढ़ती शिकायत के बाद पुलिस का सर दर्द और बढ़ गया है, पुलिस से कोई चूक ना हो जाए इसलिए पुलिस भी फूक फूक कर कदम उठा रही है, वहीं पुलिस भी समझ चुकी है कि यह मामला अब करोड़ों का हो चुका है। 30 नवंबर सूरजपुर पुलिस के लिए काफी अहम दिन माना जाएगा, क्योंकि जिस प्रकार से शिकायतकर्ता थाने में आकर अशफाक द्वारा किए गए धोखाधड़ी की व्यथा बता रहे थे पुलिस भी अपना माथा पकड़ बैठी थी कि आखिर इस 23 साल के लड़के ने कैसे इतने लोगों को ठगा है, दो दिनों में कुल 40 शिकायतकर्ताओं की शिकायत घटती घटना को लगी।
रिमांड के दूसरे दिन 25 लोगों से 2 करोड़ 26 लाख की ठगी की आई शिकायत
असफाक उल्लाह की रिमांड पुलिस ने ली हुई है चार दिन की और इसी बीच 25 लोग शिकायत ठगी की लेकर पहुंचे पुलिस थाने। ठगी की कुल रकम 2 करोड़ 26 लाख बताई जा रही है। माना जा रहा है कि अभी शिकायत की कतार लगने वाली है। शिकायत की अंबार की सम्भावना है।
अशफाक उल्लाह व पिता जरीफ उल्लाह की गिरफ्तारी के बाद दनादन पहुंच रहे शिकायतकर्ता ठगी की कुल रकम का आंकड़ा चार करोड़ पार
असफाक और उसके पिता जरीफ की ठगी मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शिकायतकर्ताओं का दनादन पुलिस थाना पहुंचना जारी है। अब ठगी का आकंड़ा चार करोड़ की रकम को पार कर गया है। पहले यह आंकड़ा एक से दो करोड़ का था। अभी और भी आंकड़ा बढ़ेगा यह सम्भावना है। पुलिस काफी मामले में सजग होकर काम करने का प्रयास कर रही है।
सूरजपुर पुलिस ने अशफ़ाक उल्लाह से ठगे हुए लोगों के लिए बनाया अलग डैक्स,ली जा रही है शिकायत
सुरजपुर पुलिस को अब अंदाजा हो गया है कि मामला काफी बड़ा होने वाला है और ठगी के शिकारों की संख्या असंख्य होने वाली है। पुलिस ने बढ़ते शिकायतकर्ताओं की संख्या को देखते हुए शिकायत के लिए थाने में अलग डेस्क ही बना दिया है जहां केवल असफाक उल्लाह मामले की ही शिकायत ली जा रही है। एक ही दिन में 26 शिकायतकर्ता सामने आए हैं।
ठगी के पैसे से ऐशो आराम करने वाले अशफ़ाक उल्लाह एक चद्दर में काट रहे हैं रात
असफाक उल्लाह की जीवन शैली ठगी के पैसे से काफी ऐशो आराम वाली हो गई थी वह महंगे होटलों में रुकता था और महंगे कपड़े पहनता था वहीं वह घर में भी वैसी ही सुविधा बनाकर रहता था। अब जबसे वह गिरफ्त में है तबसे वह एक कंबल में रात गुजार रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पत्रकार के खिलाफ पुलिसिया तानाशाहीआईपीएस अमन झा की शर्मनाक हरकत

Share रायपुर,2४ फरवरी 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल …

Leave a Reply