अंबिकापुर@नेशनल हाईवे 130 गुमगा में कार ट्रक में आमने सामने भिड़ंत,5 युवाओं की मौत

Share


अंबिकापुर,01 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग 130 में 1 दिसंबर के सुबह करीब 5.30 बजे भीषण ट्रक एवं कार में भिड़ंत होने के कारण चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि सकोटा कार के परखच्चे उड़ गए। और कार के अंदर ही दुर्घटना के समय चार युवकों की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे अम्बिकापुर रेफर किया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एक युवकों का लाश गाड़ी में फंसा रहा जिसे उदयपुर पुलिस की मदत से कटर मशीन से काट कर निकाला गया। तब कही सभी लाशों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया है। पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक में प्रमुख रूप से संजीव साहू, दिनेश साहू,राहुल एव एक अन्य युवक जिसका नाम पता नहीं चल सका है।सभी चरौदा रायपुर के रहने वाले हैं। घटना का प्रमुख कारण खाली ट्रक जो अम्बिकापुर की ओर से बिलासपुर की तरफ काफी तेजी से जा रहा है और ट्रक से चालक अपना नियंत्रण खो दीया सीधे विपरीत दिशा से आ रहे कार को रांग साईड में ले जाकर टक्कर मार दी टक्कर की आवाज सुन कर भोर में आस पास के बस्ती वाले उठे और बचाने का प्रयास किये लेकिन घटना इतनी भयानक थी कि किसी को नहीं बचा सके। जानकारी के अनुसार ये सभी युवा घर से जगदलपुर जाने के लिए निकले थे लेकिन प्लान चेंज होने के कारण रूट बदल कर मैनपाट जाने के लिए निकल गए।यह भी कहा जा रहा है कि ये एक युवक रायपुर में जिम संचालन का काम करता था ।गाड़ी में भी जिम का समान पड़ा था। थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर,आभास मिंज एवं दल बल के साथ पूरी टीम राहत बचाव कार्य में लगी रही।
गुमगा,डाँडग़ांव नेशनल हाईवे बना लैक स्पाट
नेशनल हाईवे 130 गुमगा, डाँडग़ांव 5 किलोमीटर का ऐरिया लैक स्पाट बन गया है।जब से नेशनल हाईवे मार्ग बना है हर दिन पांच किलोमीटर रियायसी इलाके में दुर्घटना हो रही है कई लोगों की जान जा चुकी है।दुर्घटना का प्रमुख कारण इस पांच किलोमीटर के अगल बगल घनी आबादी बस्ती हैं रात होते ही सडक पर अंधेरा छा जाता है।जिस कारण जैसे ही लोग सडक पर आते हैं दुर्घटना के शिकार हो रहा है।वही न लैक स्पाट कोई ब्रेकर हैं।जिस कारण निर्दोष लोगों के खून से सडक लाल हो रही है।ग्राम वाशियों ने जिला प्रशासन से शीघ्र सडक दुर्घटना रोकने एवं रोड लाईट लगाने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे।वहीं उदयपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आये की विवेचना कर रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply