मुंबई,@ महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

Share

पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल…
एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ड़ी
मुंबई से गांव भेजे गए डॉक्टर्स
भाजपा विधायक दल की बैठक टली
मुंबई,30 नवम्बर 2024 (ए)
। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए 7 दिन बीत चुके हैं। भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट यानी महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, लेकिन अब तक सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संघ से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल कर दिया गया है। शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। शिवसेना और एनसीपी की ओर से एक-एक डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेने को तैयार हैं, लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं। 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए। गांव में उनकी तबीयत बिगड़ गई है। मुंबई से डॉक्टरों की टीम पहुंची है।
इस बीच, भाजपा विधायक दल की बैठक भी दो दिन आगे बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, 1 दिसंबर को होने वाली बैठक अब 3 दिसंबर को होगी। इस दिन दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से सीएम फेस अनाउंस करेंगे।


Share

Check Also

गुरूदासपुर@ मुख्यमंत्री को मानव बम से उड़ाने की धमकी

Share खालिस्तानी आतंकी पन्नू के निशाने परगुरूदासपुर,23 जनवरी 2025 (ए)। खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर …

Leave a Reply