अंबिकापुर,30 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वरण शरण सिंह देव ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि प्रदेश सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है। इस वर्ष 160 लाख मिट्रक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। इसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवारी 2025 तक का समय निर्धारित है। शनिवार, रविवार व सरकारी छुट्टियों को घटाकर मात्र 47 दिन ही मिले हैं। समय को देखते हुए प्रति दिन लगभग साढ़े 3 लाख मिट्रिक टन धा की खरीदी करनी पड़ेगी तब जाकर लक्ष्य पूरा हो सकता है। वर्तमान में जिस रफ्तार से धान की खरीदी हो रही है लक्ष्य प्राप्त करना असंभव है। सोसायटी को निर्देश है कि एक दिन में अधिकतम 752 मि्ंटल धान ही खरीदा जाना है। ऐसे में किसानों को शेष धान बेचने के लिए अगामी तिथि दी जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा, लेकिन जो किसान 14 नवंबर को धान बेचे थे उनके खाते में आज तक रकम नहीं आया है। जो राशि किसानों के खाते में आ रहे हैं वह 31 सौ रुपए नहीं सिर्फ 23 सौ रुपए प्रति मि्ंटल का आ रहा है। वहीं किसानों से प्रति एकड़ 21 मि्ंटल की खरीदी सोसायटी द्वारा नहीं की जा रही है। सोसायटी द्वारा आज भी 16 मि्ंटल प्रति एकड़ के हिसाब से ही खरीदी की जा रही है। इस संबंध में सोसायटी संचालकों का कहना है कि मेरे पास कोई लिखित आदेश इस संबंध में नहीं आया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने 31 मार्च तक धान खरीदी किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। इनका कहना है कि 14 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी का लक्ष्य पूर्ण संभाव नहीं है। इस लिए धान खरीदी 31 मार्च तक की जाए। ताकि किसान अपनी धान को असानी से बेच सकें। प्रेस वार्ता में बालकृष्ण पाठक, शफी अहमद, जेपी श्रीवास्तव, अमित सिंहदेव, आशिष वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …