अंबिकापुर,@फिर मैदान में,अंबिकापुर की खस्ताहाल सड़कों पर करेंगे निःशुल्क मास्क वितरण

Share


अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में समाजसेवा का पर्याय बन चुके अजय अग्रवाल, जिन्हें मास्क मैन (रूड्डह्यद्म रूड्डठ्ठ) के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर से लोगों की सेवा के लिए आगे आए हैं। कोरोना काल के दौरान अपनी निःस्वार्थ सेवाओं और निःशुल्क मास्क वितरण के जरिए लोगों को जागरूक करने वाले अजय अग्रवाल अब अंबिकापुर शहर की सड़कों पर उड़ती धूल के गुबार से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।
अंबिकापुर शहर में खस्ताहाल व जर्जर सड़कों के कारण लगातार बढ़ती धूल और प्रदूषण से लोगों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, अजय अग्रवाल ने एक बार फिर निःशुल्क मास्क वितरण का बीड़ा उठाया है। आगामी 30 नवम्बर, रविवार को सुबह 11 बजे गांधी चौक, अंबिकापुर में राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे।
अजय अग्रवाल का कहना है कि धूल और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर उड़ती धूल से सांस की बीमारियां, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक संसाधन उपलध कराना उनकी प्राथमिकता है।
स्थानीय लोगों ने अजय अग्रवाल के इस प्रयास की सराहना की है। उनके अनुसार,समाजसेवा के प्रति उनका यह समर्पण प्रेरणादायक है। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने हजारों मास्क वितरित कर लोगों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है
मास्क मैन अजय अग्रवाल की इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल नागरिकों को प्रदूषण से बचाना है, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान देना भी है। उनके इस प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ने और उनके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@इस सीजन में अब तक का गुरुवार की रात रही सबसे ज्यादा ठंड,37 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

Share अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। उार-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा …

Leave a Reply