अंबिकापुर,@नशे से किसी एक सदस्य का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की होती है बर्बादी

Share

अंबिकापुर, 29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा ग्राम खैरबार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी योगेश पटेल ने कहा कि नशे की प्रवृçा सभी को छोडऩे की जरूरत है। नशे से किसी एक सदस्य का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की बर्बादी होती है। नशे से दूर रहने की आदत सभी डालें। तभी परिवार एवं समाज का भला होगा। नशामुक्त समाज बनाने में सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा संचालित नवा बिहान जन-जागरूकता अभियान एक अभिनव पहल है। वरिष्ठ समाजसेविका वन्दना दाा ने बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए समझाया। संयोजक नवा बिहान मंगल पाण्डेय ने कहा कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा किए जा रहे सतत् प्रयास का सकारात्मक परिणाम सरगुजा जिले में दिख रहा है। साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है। इस दौरान अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, सरपंच बसंती मिंज, योगेन्द्र मिंज, उप सरपंच आदिप एक्का, ग्राम सचिव हरि सिंह , पूर्व सरपंच धरम साय, सामाजिक कार्यकर्ता सुनिधि शुक्ला, हिना खान, शिक्षक रमाशंकर तिवारी, कमलेश सिंह, अजित सिंह, आराधना जायसवाल, विनिता गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@इस सीजन में अब तक का गुरुवार की रात रही सबसे ज्यादा ठंड,37 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

Share अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। उार-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा …

Leave a Reply