सूरजपुर,@8 करोड़ 2 लाख कीमत के नशीले मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

Share

सूरजपुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज के समस्त जिलों में जत कुल 3100 किलो गांजा सहित ब्राउन शुगर,डोडा चुरा को इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया। आईजी अंकित गर्ग की अध्यक्षता नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इंदिरा पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्टीकरण करते हुए बिजली का उत्पादन किया गया। सरगुजा रेंज में अब तक यह चौथी बार है जब गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जत गांजा-चरस का माप-तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थिति में कराते हुए उसका रिकार्ड की कार्रवाई की गई। वहीं जत कफ सिरप की शिशियों और टेबलेट्स को भी जलाकर नष्ट किया गया और जमीन में गड्ढा खोदकर पाटा दिया गया। नष्टीकरण किए गए नशीले वस्तुओं का बाजार मूल्य करीब 8 करोड़ 2 लाख रूपये है। इस दौरान आईजी ने कहा कि रेंज के जिलों में कुल 354 प्रकरणों में 3100 किलो गांजा, 659 ग्राम बाउन शुगर, 321 नग गांजा का पौधा, 11,108 नग इंजेक्शन, 93,614 नग टेबलेट, 15 किलो डोडा चुरा, 7,235 नग सिरप, 168 नग नीडिल व 4 नग सिरिंज का नष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियांदार, आईजी रीडर सुभाष ठाकुर सहित रेंज के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@इस सीजन में अब तक का गुरुवार की रात रही सबसे ज्यादा ठंड,37 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

Share अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। उार-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा …

Leave a Reply