अंबिकापुर@अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे 02 आरोपी किये गये गिरफ्तार

Share

  • थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत की गई कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ के सेवन पर भी सख्ती से कार्यवाही।
  • आरोपियों के कजे से चिलम भरा गांजा, कपडे का टुकड़ा, गांजा लगभग 10 ग्राम, बीड़ी और माचिस किया गया जप्त।
  • आपराधिक गतिविधियों मे शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही वैधानिक कार्यवाही।

अंबिकापुर, 29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद बिक्री एवं सेवन पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के क्रमांक मे लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरना इस प्रकार हैं कि दिनांक 29/11/24 को थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सुचना मिला कि साीपारा दीवान तालाब सार्वजनिक शौचालय के बगल में बैठ कर कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन कर रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा साीपारा दीवान तालाब पहुंचकर देखा गया, जो तालाब के पास सार्वजनिक शौचालय के बगल में कुर्सी मे बैठे हुए दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन करते मिले, संदिग्धो से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) कन्हैया नामदेव उम्र 28 साल साकिन साीपारा थाना अम्बिकापुर (02) देवेन्द्र पावले उम्र 24 साल साकिन साीपारा थाना अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कजे से घटना मे प्रयुक्त चिल्लम भरा गांजा सहित, चिल्लम के निचे लगा कपड़े का टुकड़ा, पेपर में रखा गांजा लगभग 10 ग्राम, प्लास्टिक पन्नी में रखा बिड़ी 17 नग, माचिस 01 नग, तथा जमीन में गिरे जले हुए माचिस के तिल्ली करीब 07 नग जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 851/24 धारा 27 एन.डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, आरक्षक दीपक दास, चंचलेश सोनवानी, अमित राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति 3 लाख करोड़ का निवेश,चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

Share रायपुर,10 मार्च 2025(ए)। छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। …

Leave a Reply