शामली@ बीजेपी नेता की महिला से अश्लील चैट वायरल

Share

शामली 29 नवम्बर 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के शामली में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल का एक महिला से अश्लील बातें करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में संगल एक महिला से बात कर रहे हैं और बातचीत के दौरान महिला उन्हें गलत बातें करने से रोक रही है।वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच बातचीत के दौरान पास खड़ा एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति का यह व्यवहार किस तरह की मिसाल पेश करता है।
महिला से अश्लील
बातों का वीडियो वायरल

इस मामले पर शामली के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद भी अब तक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे पहले भी अरविंद संगल का नाम विवादों में आ चुका है। नगर पालिका के ईओ ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे और कोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह की जेल की सजा भी दी थी। यह वीडियो उनकी छवि को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। लोगों का कहना है कि भाजपा को अपने नेताओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply