सूरजपुर@सूरजपुर के महाठग अशफ़ाक व उनके पिता जरीफ गिरफ्तार…अशफाक 5 दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड में…पिता जेल दाखिल

Share


-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला सूरजपुर के शिवप्रसादनगर निवासी कहे तो जिले के महाठग अशफाक उल्ला व उनके पिता जरीफ उल्ला की गिरफ्तारी अंततः हो गई, पुलिस ने पिता को जहां जेल भेजा वही अशफाक के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड ली, ताकि पूरे मामले का खुलासा सही तरीके से हो सके, कैसे ठगी हो रही थी और पैसा कहां लगाया जा रहा था? सब चीजों की जांच पुलिस अब करेगी और चार दिन में असफाक उल्ला से सारे राज कबूलवाएगी, ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके वही अभी तक की स्थिति यह है कि भले से घोटाला 200 से 300 सौ करोड़ की ठगी की बात माना जा रहा है,पर अभी तक पुलिस के पास जो शिकायत आई है उसके मुताबिक एक से डेढ़ करोड़ के लगभग ही ठगी की बात आ रही है, अब देखना यह है कि गिरफ्तारी के बाद अब और कितने शिकायतें आती हैं? यदि शिकायतें और बढ़ती हैं तो घोटाले और होने की संभावना बढ़ सकती है।
ज्ञात होगी अशफ़ाक उल्ला लोगों का पैसा दुगना करने के लिए जाना जाता था, कम समय में लोगों को अधिक प्रॉफिट देने का झांसा देकर लोगों से पैसे लेता था, उसके एवज में गाडि़यां भी गिफ्ट किया करता था, यह कारोबार उसका पिछले तीन सालों से चल रहा था, पर जब से इस मामले को दैनिक घटती घटना ने प्रमुखता के साथ उठाना शुरू किया तब के बाद से महा ठग अशफाक उल्ला का पैसा दुगना करने का मामला लोगों को सही में ठगी लगने लगा, इसके बाद कई लोगों ने पैसा निकालने प्रयास किया तो कई लोग जो उसके पास पैसा लगाना चाहते थे उससे वह दूरी बना लिए, जिससे वह ठगी होने से बच गए पर वही जो ठगी का शिकार हो चुके थे वह धीरे-धीरे करके अपने नुकसान को कम करने के लिए दबाव बनाकर पैसे लिए, इसके बाद भी काफी लंबा ठगी अभी तक हो चुका है, इस ठगी में शामिल होने वालों की संख्या भी लंबी है पर शिकायतों की बात करें तो 6 से 7 शिकायतें ही आए हैं, जिसके मुताबिक एक से डेढ़ करोड़ के ठगी की बात अभी पुलिस के रिकॉर्ड में है, पर यदि और शिकायतें आती हैं तो यह घोटाले की रकम पुलिस रिकॉर्ड में भी बढ़ेगी वहीं लोगों का यह भी कहना है की जिनकी शिकायतें आएंगे वही पैसे पाने का अधिकार भी रखेंगे, जो न्यायालय से मिल सकता है पर वही जो शिकायतों से बच रहे हैं और अपने खामोशी का चादर ओढ़े हुए हैं उन्हें हमेशा के लिए ही खामोशी का चादर ओढ़ कर अपने पैसे को भूलना होगा। जो मध्यम वर्ग के लोग हैं वह शिकायत करके न्यायालय के रास्ते अपने पैसा पाने का अधिकार रख पाएंगे पर वही जो शिकायतों से बचना चाह रहे हैं उनके लिए पैसे मिलने के रास्ते बंद होने की बात कही जा रही है।
तीन धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 08.10.2024 को स्थानीय केतका रोड़ निवासी विशाल गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह 6/24 में असफाक उल्ला के द्वारा रकम 35 दिन में डबल करने का झांसा दिया जिसके बहकावे में आकर उसे 10 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया जिसके एवज में असफाक के द्वारा 10 लाख रूपये का चेक दिया गया। काफी समय बीतने के बाद भी असफाक के द्वारा पैसा वापस न कर टालमटोल करने पर प्रार्थी के द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना सूरजपुर में करने पर दिनांक 08/10/2024 को आरोपी असफाक उल्ला,उसका पिता जरीफ उल्ला और जीजा के विरूद्व अपराध क्र. 558/24 धारा 420, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 28.11.2024 को मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने थाना सूरजपर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.24 से 23.05.24 के बीच ग्राम सोनपुर का असफाक उल्लाह, जरीफ उल्लाह व अन्य 5 लोगों के द्वारा 52 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर 10 लाख रूपये का धोखाधड़ी किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 650/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं तीसरे मामले में मानपुर सूरजपुर निवासी फरहत नाज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/02/2024 को ग्राम सोनपुर का असफाक उल्लाह, जरिफ उल्लाह व उसका जीजा के द्वारा 60 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर कुल 54 लाख रूपये का धोखाधड़ी किए है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 651/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
अशफाक के गिरफ्तारी से शिवप्रसादनगर के कई और नाम आएंगे सामने
सूत्रों का दावा है कि अशफाक के ठगी में शिवप्रसादनगर के कई लोग शामिल हैं, कुछ सूरजपुर के भी लोग हैं अब देखना यह है कि अशफाक पुलिस के सामने कितने लोगों का नाम उगलता है? पुलिस इस मामले में काफी सख्त है और ठगी के पूरे चक्रव्यूह को तोड़कर समझने का प्रयास करेगी। यही वजह है कि पुलिस ने चार दिन का रिमांड अशफ़ाक उल्ला का लिया है, पुलिस इसमें जिन-जिन का नाम आएगा सभी पर कार्यवाही करेगी यह साफ हो चुका है। वहीं शिवप्रसादनगर के कई लोग शिकायत करने का जो इंतजार कर रहे हैं उन्हें भी अब शिकायत करनी चाहिए,क्योंकि अब महाठग पुलिस के हिरासत में है और पुलिस ही उन्हें उनके पैसे दिलाने में मदद कर सकती है पुलिस यह भी पता करेगी कि आखिर इतना पैसा अशफ़ाक उल्ला ने क्या किया?
पुलिस अधीक्षक सख्त
सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक क्राइम को लेकर काफी सख्त हैं और इस ठगी के मामले को लेकर तो और भी सख्त हैं, इस पूरे मामले में वह खुद ही पल-पल का अपडेट ले रहे हैं और मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जाए इस पर उनका ज्यादा ध्यान है, शिवा साहू की तरह इस मामले का खुलासा सूरजपुर पुलिस भी करेगी, यह भी बात अब कहीं जाने लगी है, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में साफ कह दिया है जिस जिस का नाम सामने आएगा सभी पर कार्यवाही होगी।
पुलिस के खुलासा का इंतजार
पुलिस के लिए भी यह मामला सुलझाना काफी टेढ़ी खीर है क्योंकि यह मामला कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है कई सौ करोड़ का मामला है और कई लोग इस मामले से प्रभावित हैं, पैसे कहां खर्च हुए कैसे दुगने हो रहे थे? सब पुलिस को जानना है इसी वजह से पुलिस जल्दबाजी नहीं दिखा रही है पूरे मामले को खुलासा करने के लिए समय ले रही है और 5 दिन के रिमांड खत्म होने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी ऐसा माना जा रहा है। आमजनता के लाखों की धनराशि लेकर धोखाधड़ी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम के द्वारा नई तकनीक की मदद व प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी असफाक उल्ला व उसके पिता जरीफ उल्ला को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम देना पाए जाने पर उक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी असफाक उल्ला पिता जरीफ उल्ला उम्र 23 वर्ष एवं जरीफ उल्ला अंसारी पिता अब्दुल रहीम उम्र 53 वर्ष ग्राम सानपुर,चौकी बसदेई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी असफाक उल्लाह का 05 दिनों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर में भी अपराध पंजीबद्ध होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी अम्बिकापुर पुलिस को दी जा रही है।


Share

Check Also

बलौदाबाजार@देवी भक्ति की अनोखी मिसाल

Share महिला ने पेट पर स्थापित किया ज्योति कलश…7 दिनों से बिना पानी पीए कर …

Leave a Reply