Breaking News

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share


पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबित
प्रेमनगर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रेमनगर के अंतर्गत पंचायत सचिव अपने मनमानी पर उतर आए है। अपने सचिवालयों में कभी कभार बैठ रहे है। जिससे ग्रामीण अपने कार्यों को लेकर पंचायत भवन का चक्कर लगा रहे है। इसी कड़ी प्रेमनगर जनपद प्रेमनगर के अंतर्गत एक पंचायत सचिव पर जनपद के अफसरो के लाडले बन कर बैठे हुए हैं। इनके विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत देने के बाद भी जनपद के अफसर आंख बंद किए हुए है। ग्राम बकिरमा के एक ग्रामीण ने जिला पंचायत साइको के नाम से जनपद सीईओ को एक पत्र देकर पंचायत सचिव साधु चरण साहू के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने शासन से मिलने वाले राशि को गमन करने, शासन की योजनाओं के लिए घुमाने का गंभीर आरोप लगाया है और कार्यवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि आवेदक राजकुमार आ. देवनाथ, ग्राम बकिरमा (बिंझवारी डांड) का निवासी है। इसने गुरुवार को जनपद पंचायत प्रेमनगर में लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरे पिता देव नाथ का आकस्मिक 17 सितंबर 2024 को मेरे घर पर हुआ था। गरीबी होने के कारण मृत्यु के पश्चात समूह से ऋ ण लेकर पिता का दाह संस्कार किया हूं। पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदक 20 दिन तक पंचायत सचिव साधू चरण साहू के द्वारा घुमाया गया. जिसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया. आवेदक राजकुमार ने सचिव श्री साहू से शासन से मिलने वाले श्रद्धांजली योजना के तहत मृतक के परिवार को राशि 2000 (दो हजार) की राशी की मांग की गई। जिस पर सचिव घुमा रहा है। जो आज दिनांक तक नहीं मिला है। जबकि श्रद्धांजलि योजना के तहत मृतक परिवार को तत्काल में नगद के तौर आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। आवेदक राजकुमार ने परिवार सहायता योजना के तहत शासन द्वारा परिवार सहायता योजना के तहत राशि 20000 (बीस हजार) रूपये के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक का आधार कार्ड, आवेदक के माता का आधार कार्ड, लेकर सचिव साधू चरण साहू के पास कई दफा गये है। आवेदक के पिता का गरीबी रेखा सर्वे सूचि में नाम भी है इसके बाद भी सचिव साधू चरण साहू के द्वारा गोल मोल जवाब देकर घुमाया जाता है, पंचायत भवन में सप्ताह में कभी कभार आते है. अन्य समय नदारद रहते है. पंचायत सचिव पर कार्यवाही और उसको मिलने वाले योजना का लाभ जनपद पंचायत को पत्र देकर की है। बता दें कि इस पंचायत साधु चरण को दो पूर्व कलेक्टर गौरव सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने,आर्थिक अनियमितता करने के मामले में निलंबन किया था। जिसका जांच प्रेमनगर के अफसर कर मामले में लीपापोती कर दिया गया है।


Share

Check Also

चिरमिरी,@नगर पालिका कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह सीधे विभाग से वेतन भुगतान हो: डोमरू रेड्डी

Share चिरमिरी,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिका के कर्मचारियों को सीधे विभाग से ही वेतन …

Leave a Reply