- भाजपा सरकार के मंत्रियों के इर्द गिर्द आए दिन दिखाइे दे रहा बिल्डर,जबकि अभी भी उसके खिलाफ न्यायालय में चल रहा मामला
- विधायक के साथ आए दिन विभिन्न मंचों पर दिख रही सक्रियता
- मुख्यमंत्री,मंत्री के साथ फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे भी झलकता है बिल्डर का षडयंत्र?
- हाल ही में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह प्रवेश कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक के साथ शामिल हुआ बिल्डर
- क्या बैकुंठपुर विधायक ही दे रहे बिल्डर को संरक्षण?
- विवादित बिल्डर को खुद क्लीन चिट देकर भाजपा नेताओं ने दिखाया अपना असली चेहरा,कथनी और करनी में दिखा अंतर
- नेताओं संग फोटो खिंचाने के बाद सोशल मीडिया में डालो और चमकाओ अपना विवादित चेहरा, ऐसा है बिल्डर का षडयंत्र…
- 2011 में तात्कालिन भाजपा सरकार के समय हुई थी बिल्डर के खिलाफ पहली कार्यवाही..
- कई मामलों में जा चुका है जेल,आदतन अपराधी के कारण हुआ था जिला बदर,अभी भी जमानत पर है रिहा…
-न्यूज डेस्क-
रायपुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया से लेकर रायपुर तक एक विवादित बिल्डर को भाजपा नेता क्या पुनः संरक्षण दे रहे हैं? क्या वह फिर अपना साम्राज्य जो डर भय का साम्राज्य था और जो अन्याय का साम्राज्य था स्थापित करने की तैयारी में है यह सवाल बिल्डर की सोशल मीडिया पर साझा की जा रही तस्वीरों से खड़ी हो रही हैं। कांग्रेस शासनकाल में जिला बदर रहने वाला बिल्डर अब भाजपा सरकार की वापसी के साथ ही पुनः सक्रिय है और वह भाजपा नेताओं के साथ अब विधायक,मंत्री,मुख्यमंत्री तक अपनी पहुंच पकड़ फोटो खिंचाकर साबित कर रहा है और कहीं न कहीं यह जताने का भी प्रयास कर रहा है कि वह अब निडर निश्चिंत है और मनमानी के लिए स्वतंत्र है। वैसे यह हम नहीं कह रहे हैं यह जनचर्चा है कि कोरिया जिले का बिल्डर जिस तरह भाजपा की साा वापसी उपरांत सक्रिय हुआ है यह लग रहा है कि वह पुनः उत्पात मचाने वाला है और वह फिर अपना वही साम्राज्य स्थापित करने की फिराक में है जहां डर-भय और आतंक के सहारे लोगों को सताने का काम होता है और उनकी बेशकीमती जमीनें हथियाकर उन्हें मुंह मांगे दाम पर बेचे जानी की कार्यवाही होती है। हाल फिलहाल में बिल्डर बैकुंठपुर के विधायक के साथ हर उस मंच पर नजर आया जहां भाजपा का कार्यक्रम कोई बड़ा हुआ या फिर किसी मंत्री या प्रदेश के मुख्यमंत्री से विधायक की मुलाकात हुई हो। बिल्डर लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है उसकी सक्रियता यह भी बता रही है कि कहीं न कहीं भाजपा नेता उसे क्लीन चिट दे चुके हैं और अब वह चाहे तो फिर से मनमानी कर सकता है। बिल्डर की यदि पिछली पूरी कार्यप्रणाली और कांग्रेस शासनकाल में उसके ऊपर हुई कार्यवाहियों पर नजर डाली जाए तो यह देखने को मिलेगा कि बिल्डर के ऊपर कई मामले दर्ज हुए और कई मामलों के दर्ज होने उपरांत उसे तड़ीपार (जिलाबदर) भी किया गया बिल्डर के ऊपर हुई सभी कार्यवाहियां उसकी मनमानी और उसके द्वारा नियम विरुद्ध किए गए क्रियाकलापों के लिए की गई थी। बिल्डर को तत्कालीन सरकार और तत्कालीन विधायक से कोई सहयोग समर्थन नहीं मिला वहीं जिन मामलों में वह दोषी पाया गया खासकर जमीन मामले में ऐसे सभी जमीन पर से या तो कजा उसका हटाया गया या फिर खुद बिल्डर ने ही कजा त्याग दिया। वैसे जैसे ही भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी बिल्डर तत्काल सक्रिय हुआ और सबसे पहले उसने अपना तड़ीपार वाला मामला समाप्त कराया और जैसे ही मामला समाप्त हुआ बिल्डर ने प्रथम पंक्ति की राजनीति भाजपा में शुरू कर दी और लगातार भाजपा नेताओं,विधायक,मंत्री और अब तो हद हो गया कि मुख्यमंत्री से उसकी मुलाकात और उसकी तस्वीरें सार्वजनिक होने लगीं। यह तस्वीरें खुद बिल्डर साझा कर रहा है और वह यह सार्वजनिक जाहिर कर रहा है कि अब भाजपा की सरकार है और वह जिले का सरताज है।
केके श्रीवास्तव के संपर्क में भी था बिल्डर
शुरू से ही विवादित रहा बिल्डर प्रदेश में वर्ष 2018 मे कांगेस सरकार आने के बाद कांग्रेसियों के संपर्क में भी रहा है। बिलासपुर का एक ठग केके श्रीवास्तव जो कि अभी करोड़ो की ठगी के मामले मे फरार चल रहा है और उसके खिलाफ ईडी एवं एसीबी ने मामला दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिल्डर ने केके श्रीवास्तव से भी संपर्क साध रखा था,और उसके द्वारा केके श्रीवास्तव से लेनदेन भी किया गया था। इस बात की जानकारी सार्वजनिक रूप से खुद बिल्डर ने ही विज्ञप्ति जारी कर की थी। केके श्रीवास्वत जैसे ठग से संबंध होने और उससे लेनदेन करने की बात बिल्डर ने खुद ही स्वीकारी थी जिससे समझा जा सकता है कि जो बिल्डर अभी खुद को भाजपाई बतलाकर भाजपा नेताओं के साथ ही भाजपा सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचाकर उसे वायरल कर रहा है उसके संबंध कांग्रेस सरकार में भी पूर्व सीएम भूपेष बघेल के करीबियों से थे और उनके माध्यम से वह अपने गलत कारनामों को अंजाम देने की भरपूर कोशिश कर रहा था।
महिला बाल विकास मंत्री के गृह प्रवेश में शामिल हुआ था बिल्डर
बिल्डर वर्तमान में बैकुंठपुर विधायक का खास बना हुआ है, और आए दिन उनके साथ सार्वजनिक कार्यक्रम में उसकी उपस्थिति देखी जा रही है। गत मंगलवार को नवा रायपुर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नव निर्मित आवास में प्रवेश का कार्यक्रम रखा था उक्त कार्यक्रम में भी बिल्डर को बैकुंठपुर विधायक के साथ ही बिल्डर पहुंचा था। बिल्डर ने यहां भी मौके का फायदा उठाते हुए खूब फोटोग्राफी कराई जाहिर सी बात है एक सामान्य इंसान भी यदि जनप्रतिनिधी के साथ फोटो खिंचाने की इच्छा रखता है तो उसमें कोई आपçा नही करता लेकिन इसके पीछे सामान्य इंसान का कोई षडयंत्र नही रहता लेकिन एक विवादित बिल्डर द्वारा फोटो खिंचाना और फिर उसे सोषल मीडिया मे वायरल करना कई मायने में अहम है।
अभी भी जमानत पर रिहा है बिल्डर
बैकुंठपुर के बिल्डर को गत वर्ष भाजयुमो भैयाथान के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमले के आरोप में सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने गुर्गो के माध्यम से भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला कराया था। सूरजपुर जेल में रहने के दौरान ही माननीय उच्च न्यायालय से उसे जमानत मिला है और जमानत मिलने के बाद प्रदेष में भाजपा सरकार आते ही उसकी सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ गई है।
जबसे सत्ता परिवर्तन हुआ है,मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों,विधायकों के इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है बिल्डर
जो बिल्डर कांग्रेस शासनकाल में जिला बदर थे वहीं जिनके ऊपर कई मामले आपराधिक दर्ज थे वह जैसे ही साा परिवर्तन हुआ वैसे ही मुख्यमंत्री,मंत्रियों और विधायकों के इर्द गिर्द नजर आने लगे हैं,,जिला बदर का मामला उन्होंने साा परिवर्तन होते ही समाप्त करा लिया था वहीं अन्य मामले भी शिथिल करा लिए जिससे वह निश्चिंत स्वतंत्र घूम सकें। अब बिल्डर केवल मुख्यमंत्री, मंत्री ,विधायक को अपनी मोह माया के जाल में फंसाने की जुगत में नजर आते हैं जो लगातार देखने को मिल रहा है। कहा जाए तो बिल्डर अपनी पहचान का डंका बजाना चाहते हैं और ऊंची पकड़ भाजपा शासनकाल में जाहिर करना चाहते हैं और इसीलिए वह भाजपा नेताओं के साथ लगातार फोटो साझा कर रहे हैं।
क्या बैकुंठपुर विधायक के संरक्षण में फल फूल रहा बिल्डर?
सूत्रों का दावा है कि बिल्डर को बैकुंठपुर विधायक का पूरा सरंक्षण प्राप्त है। विधायक के साथ ही बिल्डर का अब कई कई सार्वजनिक कार्यक्रम में आना जाना होता है। विधायक को अपने जाल मे फंसाकर बिल्डर द्वारा अपने गलत कारनामों को ढंकने का काम शुरू कर दिया गया है। कोरिया जिला ही नही बल्कि पड़ोसी जिलों से लेकर राजधानी में भी बिल्डर को बैकुंठपुर विधायक के साथ सक्रिय देखा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या बैकुंठपुर विधायक के संरक्षण में ही बिल्डर एक बार फिर से फल फूल रहा हैं।
बैकुंठपुर विधायक के साथ भी नजर आ रहे हैं मंच पर,अब इसका फायदा कम नुकसान है ज्यादा…कहते हैं लोग
बिल्डर बैकुंठपुर विधायक के साथ हर मंच पर जिले के नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिल्डर की छवि जैसी है उसके हिसाब से उनका विधायक के साथ हर मंच पर आना जाना नुकसानदायक ही होगा आगे चलकर क्योंकि बिल्डर का जनाधार से कोई सरोकार नहीं है और वह किसी के लिए जीत हार तय कर सकेंगे यह भी कहना सही नहीं होगा। बिल्डर के मंचों पर उपस्थिति से पार्टी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा यही लोगों का कहना है।
कलेक्टर रितु सेन के समय से हुई थी शुरूआत
कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर के विवादित और षडयंत्रकारी बिल्डर के कारनामें लोगो ने पिछले कई वर्षों में देखे हैं,बिल्डर के द्वारा बैकुंठपुर शहर में शासकीय जमीनों की हेराफेरी की जाती रही,इसके साथ ही बिल्डर साा के संरक्षण में रेत का कारोबार भी करने लगा था,और धीरे-धीरे कई घटनाओं को भी अंजाम देने लगा था। शासकीय बेसकीमती जमीनों पर उसकी नजर रहती थी, और ऐन-केन प्रकार से फर्जी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से भी उस जमीन को अपने नाम कराने में उसकी खूब दिलचस्पी दिखलाई देती थी। बिल्डर की रूचि सिर्फ गलत और अवैध कार्य करने में थी उसके खिलाफ सबसे पहले कार्यवाही वर्ष 2011 में प्रदेश की तात्कालिक भाजपा सरकार के कार्यकाल में तात्कालिक कलेक्टर रितु सेन के समय हुई थी और इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। धीरे धीरे बिल्डर के गलत कारनामे सामने आते गए,एक तरह से अपराध की दुनिया में भी वह पैर पसार चुका था आए दिन विवाद, मारपीट, गुर्गो के माध्यम से किसी भी घटना को अंजाम देना ही पेषा बन चुका था। गत वर्ष भाजयुमो मंडल अध्यक्ष भैयाथान के साथ भी जानलेवा हमले के आरोप में सूरजपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगातार अपराध में शामिल होने के कारण ही बिल्डर को कोरिया जिला प्रषासन ने पिछले वर्ष जिला बदर कर दिया था लेकिन प्रदेष में सरकार आते ही बिल्डर ने अपना जिला बदर भी समाप्त करा लिया और फिलहाल जमानत पर भी जेल से रिहा हुआ है। प्रदेश में अब भाजपा के मंत्री और अनेक नेताओं के साथ भी वह बिल्डर लगातार दिखलाई देने लगा है,अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए बिल्डर फिर चाल चलने लगा है,और इस बार उसके द्वारा बैकुंठपुर विधायक को अपना माध्यम बनाया गया है और उनके माध्यम से वह एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है।
मंत्रियों के साथ फोटो खिंचाने में माहिर है बिल्डर
बैकुंठपुर शहर का बिल्डर जिसके बारे में जानकारों का कहना है कि वह अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और इसके लिए ही वह अपने जमीन संबंधी मामलों को फिलहाल दबाने में लगा है। पिछले 10 वर्ष में उसके खिलाफ सरगुजा संभाग के विभिन्न थानो मेंअपराध दर्ज हुए। बिल्डर का बैकुंठपुर में जमीन और मकान बनाकर बेचने का काम है जिस पर वह पिछले कई वर्षो से पहले निजी जमीन क्रय करता है उसके बाद आसपास की शासकीय जमीन पर कजा कर निर्माण करा देता है व बाद में फर्जी कागज से उसे विक्रय भी कर देता है। लगातार बिल्डर के खिलाफ पीडि़तो द्वारा षिकायत की जाती थी जिसके बाद पिछले भाजपा सरकार से लेकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उसके खिलाफ कार्यवाही की गई थी। अब जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर एक बार बिल्डर की सक्रियता देखने को मिल रही है। सूत्रों का कहना है कि विवादित बिल्डर खुद को भाजपा का बड़ा नेता बतता है,व उसके द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री व मंत्री के साथ फोटो खिंचाकर उसे सोषल मीडिया में जानबूझकर इसलिए वायरल किया जाता है कि उसे लोगो को दिखाकर वह एक बार फिर अपनी छवि सुधार सके।
वर्ष 2011 में पहली बार हुई थी कार्यवाही
बिल्डर एक षडयंत्रकारी प्रविाी का व्यक्ति है,पिछले बार जब उसके घर पर छापामार कार्यवाही की गई थी तो कई पटवारियों के हस्ताक्षरयुक्त कागज एवं पट्टा आदि बिल्डर के घर पर मौजूद थे जिसे देखकर अधिकारियों के भी पसीने छूट गए थे। बिल्डर द्वारा सबसे पहले बैकुंठपुर के कचहरी पारा में शकुंतला कॉलानी बनवाया गया था जिसके कागज भी गलत तरीक से तैयार कराए गए थे,भारी अफरा तफरी कर मकानों का निर्माण किया गया एवं उसे विक्रय किया था। वर्ष 2011 में प्रदेश की रमन सरकार के कार्यकाल मे कोरिया की तात्कालिक कोरिया कलेक्टर रितु सेन ने बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही की थी,और उसे अंततः जेल जाना पड़ा था। हलांकि अपने गलत कारनामो के कारण बिल्डर पिछले 12 – 13 वर्ष में दो तीन बार जेल जा चुका है।
फोटो खिंचाओं सोशल मीडिया मे डालो और विवादित चेहरा चमकाओ
बिल्डर आए दिन भाजपा नेताओं से लेकर मंत्रियों के इर्द-गिर्द दिखलाई देता है। ऐसा नही है कि बिल्डर के कारनामों की जानकारी भाजपा नेताओं संग कुछेक मंत्रियों को नही है लेकिन इसके बाद भी बिल्डर को उनके संग फोटो खिंचाने में तनिक भी शर्म नही है। और वही फोटो का इस्तेमाल बिल्डर द्वारा सोषल मीडिया में डालकर खुद को पाक साफ बताने और पहुंच रखने का हवाला दिया जाता है। बिल्डर के द्वारा फोटो को सोषल मीडिया में जरूर डाला जाता है और ऐसा करके वह खुद का विवादित चेहरा चमकाने का भरपूर काम कर रहा है।
क्या बिल्डर को क्लीन चिट देकर भाजपा नेताओं ने साबित किया कि यही उनकी नीति है,गलत को ही उनकी सहमति है?
भाजपा नेताओं के साथ जिस तरह बिल्डर घूम रहा है हर मंच पर उपस्थिति दर्ज करा रहा है यह कहना गलत नहीं होगा कि उसे संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। यदि बिल्डर को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है तो क्या यही भाजपा नेताओं का असली चेहरा है कि वह बिल्डर को क्लीन चिट देकर यह साबित कर रहे है कि यही उनकी नीति है और गलत को उनकी सहमति है।अब यदि ऐसा है तो फिर पार्टी कैसे अन्य मामले या गलत व्यक्तियों को लेकर अपना रुख नकारात्मक साबित कर सकेगी जाहिर कर सकेगी जब वह बिल्डर के मामले में जो कई मामले में आरोपी है मौन है या सहमति प्रदान कर रहे हैं। बिल्डर को लेकर भाजपा जिले सहित राज्य स्तर पर कहीं ट्रोल न हो जाए जिसका खतरा ज्यादा नजर आ रहा है। बिल्डर की वजह से पार्टी की साख भी जाएगी और नेताओं की भी खासकर मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायकों की किरकरी होगी जो उसे संरक्षण देने के लिए होने वाली किरकिरी होगी।
जमानत पर हैं बिल्डर बाहर,भाजपा का सक्रिय नेता खुद को साबित करने की है जुगत
बिल्डर बताया जा रहा है कि अभी जमानत पर बाहर है,और इसी बीच वह भाजपा नेता खुद को साबित करने की जुगत में है। बिल्डर भाजपा में अपनी पकड़ को साबित करने के लिए ही हर जगह पार्टी के कार्यक्रम में जा रहा है वहीं वह मंचों पर जाकर बड़े नेताओं के साथ अपनी पहचान सार्वजनिक रूप से भाजपा नेता स्वरूप जाहिर करने में लगा है। उसका यह प्रयास भाजपा के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचा रहा है जो लोगों का ही कहना है।