Breaking News

सुरजपुर@ दैनिक घटती-घटना की खबरों की प्रामाणिकता फिर हुई सही साबित

Share

@ महाठग भी घोषित हुआ असफाक उल्लाह और गिरफ्तार भी हुआ…
@ पैसा दुगुना करने का देता था झांसा,200 करोड़ से ज्यादा का किया है घोटाला…
@ किसी मीडिया समूह ने पहले नहीं दिया था इस मामले में ध्यान,अकेले घटती-घटना ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था कई समाचार…
@ कई धमकी और कई कानूनी नोटिसों के बाद भी घटती-घटना समाचार पत्र समूह ने नहीं रोका था इस संदर्भ में प्रकाशन का अपना अभियान…
@ समय रहते प्रशासन और पुलिस ने जिले के दिया होता ध्यान,दैनिक घटती घटना के खबर पर लिया होता संज्ञान,कई लोगों की गाढ़ी कमाई बचाई जा सकती थी…


-ओमकार पाण्डेय-
सुरजपुर 28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)।
आखिरकार दैनिक घटती-घटना की एक और खबर सत्य साबित हुई और दैनिक घटती-घटना की निष्पक्षता और समाज के प्रति दैनिक घटती-घटना कितना जिम्मेदार है इसकी प्रमाणिकता पुनः साबित हुई। सुरजपुर जिले का असफाक उल्लाह लोगों को ठगने का काम कर रहा है और वह पैसा दुगुना करने का व्यापार कर रहा है वहीं वह लोगों को कई तोहफे देकर महंगे आकर्षित कर रहा है जिसमे महंगी गाडि़यां भी वह तोहफे बतौर दे रहा है और इसके पीछे उसका उद्देश्य लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का है और प्रशासन और जिले की पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए ऐसी खबरें दैनिक घटती-घटना लगातार प्रकाशित कर रहा था और वह प्रशासन पुलिस को असफाक उल्लाह को लेकर उसके चिटफंड के व्यापार को लेकर तो जागरूक कर ही रहा था वह लोगों को भी जागरूक कर रहा था जिससे लोग चिटफंड वाले इस व्यापार से व्यापारी से दूर रहे साथ ही वह अपनी गाढ़ी कमाई डूबने से बचा लें।
दैनिक घटती-घटना की खबर से वैसे पहले किसी ने सीख नहीं ली वहीं न ही असफाक उल्लाह के चिटफंड व्यापार को ही किसी के गलत माना पैसा निवेश भी बंद नहीं किया न जिम्मेदारों के द्वारा कार्यवाही की गई…इस व्यापार को रोकने के लिए जिसका परिणाम यह हुआ कि असफाक उल्लाह 200 करोड़ से ज्यादा का वारा न्यारा कर ले गया और 200 करोड़ रुपए लोगो की गाढ़ी कमाई वह अपने गिरफ्त में ले चुका था। असफाक इस दौरान जब वह व्यापार के चरम पर था उन्नति के चिटफंड व्यापार के दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र के समाचार को भी चेतावनी देता रहा वहीं इसके लिए उसने कानून का भी सहारा लिया और पुलिस से भी प्रतिनिधि को नोटिस दिलाया और पुलिस के साथ अपने संबंध और संपर्क का उदाहरण साबित किया। पुलिस ने भी कहीं न कहीं असफाक के साथ अपनी यारी निभाई पत्रकार को नोटिस जारी कर उसे बुलावा भेजा और समाचार को लेकर जवाब मांगा, वैसे पुलिस यदि समाचारों पर संज्ञान लेती आज 200 करोड़ रुपए की ठगी नहीं हो पाती और कहीं न कहीं आज जिले में कई लोगों की गाढ़ी कमाई डूबने से बच जाती। वैसे अब पीछे जो कुछ हुआ हो उसे छोड़ दें तो ताजा घटनाक्रम यह है कि अशफाक उल्लाह आज गिरफ्तार हुआ है और वह ठगे गए लोगों की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ है और अब उसके गिरफ्तार होते ही यह भी तय हो गया है कि दैनिक घटती-घटना की खरब सही थी और सत्य के साथ प्रकाशित थी और यदि जिला प्रशासन सूरजपुर और पुलिस सुरजपुर ने दैनिक घटती-घटना के खबर पर पहले ही संज्ञान लिया होता आज इतनी बड़ी ठगी का मामला सामने नहीं आता और अनेकों लोगों का पैसा बच जाता।
पुलिस गिरफ्तारी के बाद भी कुछ बताने को तैयार नहीं-पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है यह तय है पर पुलिस अशफाक को कहां रखी है और क्यों मीडिया से बचा रही है यह पुलिस की अंदर की कहानी है, पर लोगों का कहना है कि पुलिस इसमें बहुत गहराई से जांच पड़ताल करेगी, इस वजह से अशफाक को भी मीडिया से दूर रखा गया है पिता सहित अन्य परिवार की गिरफ्तारी इसमें हो सकती है ऐसा सूत्रों का कहना है। गिरफ्तारी खबर लगते ही मीडिया थाने का चक्कर काट रही है और अशफाक की फोटो मिल जाए किस थाने में अशफाक है यह पता कर रही है, पर वही पुलिस मीडिया वालों से अशफाक को अभी तक दूर रखा है, अब यह कब तक दूर रखती है यह तो आने वाला समय बताएगा या फिर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पता चलेगा। ऐसे अभी तक जो जानकारी आ रही है कि अशफाक को प्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया है और प्रतापपुर थाने से उसे कहीं और थाने ले जाया गया है, पर किस थाने में ले जाया गया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है, इस मामले को लेकर सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक खुद गंभीर है इसलिए इसमें बड़ी कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply