अंबिकापुर@पुलिसकर्मी बताकर घर से ले गया और लूट ली मोबाइल

Share


अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर नावागढ़ निवासी एक युवक को घर से जबरन निकलकर अपने कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान युवक का मोबाइल भी लूट लिया और रात करीब 11.30 बजे कन्या परिसर रोड में उताकर भाग गया। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
मो. इम्तियाज आलम नावागढ़ का रहने वाला है। 24 नवंबर की रात को वह अपने घर में था। रात करीब 11 बजे मनोज लोहर नामक व्यक्ति अपने कार से उसके घर आया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर इम्तियाज को जबरन अपने कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर मनोज ने इम्तियाज का मोबाइल लूट लिया और कन्या परिसर रोड में उसे उताकर भाग गया। वह किसी तरह घर पहुंचा और मामले की रिपोर्ट कातवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 204, 296, 309 (4), 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जेल में है आरोपी
आरोपी मनोज लोहार मो. इम्जियाज के साथ घटना को अंजाम देने के बाद 25 नवंबर को ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट व पुलिया के नीचे फेंक दिया था। इस दौरान इसका साला किशुन विश्वकर्मा भी था। ई-रिक्शा चालक ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply