Breaking News

अंबिकापुर@राशि दुगनी करने व किस्त पटाने का झांसा देकर लोन निकलवाकर महिलाओं से 5 लाख 65 हजार की धोखाधड़ी

Share

अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राशि दुगनी करने व किस्त पटाने का झांसा देकर समूह की महिलाओं से 5 लाख 65 हजार रुपए बैंक से लोन निकलवाकर धोखधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
त्रिता बरवा शहर के मायापुर के रहने वाली है। ये सोनापति, मुनेजा खातून, सरीता गुप्ता, जायसवाल, यशोदा गुप्ता व चांदनी के साथ मिलकर समूह का संचालन करती थी। समूह का नेतृत्व यशोदा गुप्ता करती थी। यशोदा गुप्ता ने षडय़ंत्र रचते हुए महिलाओं को बताया कि आपकलोग लोन निकालकर रुपए मुझे दें और उक्त रुपए को डबलकर मैं आप लोगों को वापस कर दूंगी। इस बीच बैंक का किस्त भी मैं पटाउंगी। महिलाएं इसके विश्वास में आकर त्रिता बरवा के नाम से 1 लाख 10 हजार, सोनामती के नाम से 1 लाख, मुनेजा खातुन से दो लाख 15 हजार, सरीता गुप्ता से 1 लाख 10 हजार, चांदनी जायसवाल से 30 हजार कुल 5 लाख 65 हजार रुपए 29 सितंबर 2023 से 4 अक्टूबर 2023 के बीच निकलवाई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक लोन का किस्त पटाने के बाद बंद कर दी। जब इसकी जानकारी समूह के महिलाओं को हुई तो पता चला की यशोधा गुप्ता उक्त रुपए गबन कर ली है। महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस यशोधा गुप्ता के खिलाफ धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply