अंबिकापुर@सरगुजा जिले से 8 खिलाड़ी होंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल

Share


  • अंबिकापुर, 28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। 5वीं सीनियर राज्य स्तरीय वुडबॉल ओपन चैंपियनशिप महिला, पुरूष 2024-25 रायपुर जिले में 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिससे सरगुजा जिले से आठ खिलाड़ी शामिल होंगे। सरगुजा जिले से साकेत केडिय़ा, आकाश दुबे, शिवानी सोनी, अभिजीत झा, प्रीतम जायसवाल, संदीप सिन्हा, फरहान खान, तनुज मित्रा शामिल होंगे। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिले के वुडबॉल खिलाड़ी लगातार अपना बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी सरगुजा का नाम रोशन कर रहे हैं।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply