अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। एसिड फेंककर मां व भाई को जख्मी करने वाले युवक को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिमला बाई जगदीशपुर थाना मणिपुर के रहने वाली है। इसके दो बेटे हैं। इसका बड़ा बेटा संजय उर्फ संजू राजवाड़े अलग रहता है। शिमला बाई 26 नवंबर की शाम को अपने छोटे बेटा विजय व बहू के साथ घर में थी। तभी बड़ा बेटा संजय आया और धान बेचने व घर से अलग कर दिए जाने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान वह मां व छोटे भाई के साथ मारपीट भी किया। इसके बाद गुस्से में आकर घर में रखे एसिड मां व भाई के ऊपर फेंक दिया। इससे दोनों जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मां शिमला बाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संजू राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2),115(2), 124(1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
