@ लक्ष्मण राजवाड़े को भी मनोनीत किया गया गिरजापुर समिति का अध्यक्ष,वह भी थे भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में…क्या उनकी भी दावेदारी हुई खत्म?
-संवाददाता-
बैकुंठपुर,27 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राज्य सरकार ने धान खरीदी के मद्देनजर सभी धान खरीदी केंद्रो जो आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित अंतर्गत आती हैं के लिए अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया है और जिसके बाद अब यह भी स्पष्ट हो गया कि अब आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के लिए चुनाव नहीं होंगे और इस मामले में पूर्व की कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर भाजपा सरकार चल निकली है और अब मनोनीत अध्यक्ष ही धान खरीदी केंद्र के लिए जिम्मेदार होंगे। इसी क्रम में कोरिया जिले के पटना धान खरीदी केंद्र के लिए रविशंकर शर्मा को प्राधिकृत किया गया है मनोनीत अध्यक्ष घोषित किया गया है और इसके बाद यह भी चर्चा जारी हो गई है कि अब रविशंकर शर्मा की नगर पंचायत अध्यक्ष पटना के पद के लिए भाजपा से दावेदारी समाप्त कर दी गई है पार्टी के द्वारा और अब वह अध्यक्ष पद पर ही आगे भी बने रहने वाले हैं उन्हें अन्य कोई पद पार्टी आगे प्रदान नहीं करने वाली।
रविशंकर शर्मा को वैसे इस पद की प्राप्ति उपरांत अध्यक्ष पद से खुद अपनी दावेदारी समाप्ति की घोषणा कर देनी चाहिए यह भी लोगों का कहना है क्योंकि हर पद पर खासकर लाभ के पद पर हमेशा उनका ही पहला नम्बर आए यह सही भी नहीं। रविशंकर शर्मा खुद को नगर पंचायत पटना का दावेदार घोषित कर रहे थे, अनारक्षित सीट की स्थिति में और उन्होंने इसकी एक तरह से घोषणा भी कर दी थी लेकिन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष मनोनयन उपरांत उनकी दावेदारी काफी कमजोर हुई है यह सभी का कहना है। वैसे रविशंकर शर्मा चाहते तो इस पद के लिए अपनी दावेदारी जाहिर नहीं करते किसी और को वह मौका देते लेकिन बताया जा रहा है कि वह कोई मौका जाया न जाए बने तो हर पद पर वही बैठ जाएं वाली विचारधारा वाले व्यक्ति हैं और इसीलिए उन्होंने यह पद पहले लेने का जुगाड लगाया और अब वह नगर पंचायत के लिए भी प्रयास करेंगे और उसके लिए भी पूरी ताकत लगाएंगे। वैसे माना जा रहा है उनकी दावेदारी पार्टी ने इस मनोनयन से समाप्त कर दी। भाजपा ने मनोनयन कर यह जाहिर कर दिया कि उन्हें जो मिलना था वह मिल चुका अब नगर पंचायत का देवेंद्र कोई और होगा यह तय है।
