Breaking News

एमसीबी@भरतपुर के ग्राम कैसोड़ड़ा एवं ग्राम रूसनी में 2000 बोरी अवैध धान जब्त

Share


एमसीबी,27 नवंबर 2024(घटती-घटना)।विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम भगवानपुर स्थित अंकुर सिंह के गोदाम से 2000 बोरी धान जप्त की। प्रारंभ में बताया गया कि यह धान पिछले वर्ष की खेती की विक्रय के बाद की अतिशेष मात्रा है, लेकिन इसका विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि यह धान नया है। जांच के दौरान पता चला कि यह धान मध्य प्रदेश से अवैध रूप से लाया गया था। आगे पूछताछ में यह सामने आया कि व्यापारी अंकुर सिंह ने ग्राम पंचायत कैसोड़ा और ग्राम रुसनी के किसानों से धान खरीदी थी। इन किसानों को कमीशन का वादा किया गया था, लेकिन न तो उन्हें कमीशन दिया गया और न ही उनके बैंक खाते, पासबुक और एटीएम कार्ड लौटाए गए। इसके अलावा, यह धान अवैध रूप से इन किसानों के पंजीकरण का उपयोग करके बेचने की कोशिश की जा रही थी।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या रविशंकर शर्मा को आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित पटना का अध्यक्ष मनोनीत करकेनगर पंचायत पटना अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी भाजपा ने समाप्त कर दी?

Share @ लक्ष्मण राजवाड़े को भी मनोनीत किया गया गिरजापुर समिति का अध्यक्ष,वह भी थे …

Leave a Reply