Breaking News

डोंगरगढ़@ छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में हुईअनोखी सगाई

Share

@ सड़क हादसे में पिता की हुई थी मौत…
@ सगाई में युवा जोड़े ने एक दूसरे को पहनाया हेलमेट…
@ कहा…बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें
डोंगरगढ़,27 नवम्बर 2024 (ए)।
सड़क हादसों को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की दिशा में आज समाज के कई युवा अलग-अलग तरीकों से योगदान दे रहे हैं. कोई सड़क पर रेडियम पॉइंट लगा रहा तो कोई घायल जानवरों की जान बचा रहा है. कोई फ्री एंबुलेंस सेवा देता है तो कोई मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था करता है. इसी कड़ी में एक अनोखी पहल देखने को मिली है, जब एक सगाई समारोह के दौरान एक युवा जोड़े ने रिंग पहनाने के साथ ही एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया. जारवाही तहसील डोंगरगढ़ निवासी बीरेंद्र साहू ग्राम पंचायत भानपुरी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उनकी सगाई ज्योति साहू डोंगरगांव करियाटोला निवासी से हुई. सगाई के दौरान दोनों ने रिंग पहनने की परंपरा के साथ हेलमेट पहनाने की अनूठी रस्म भी निभाई, जिसे देखकर लोगों ने इस जोड़े की जमकर तारीफ की. समारोह में बीरेंद्र और ज्योति ने परिवार और समाज के समक्ष हाथ जोड़कर निवेदन किया कि “बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. इस अनोखी पहल ने न केवल सगाई समारोह को यादगार बना दिया, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया.बीरेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र साहू को हेलमेट संगवारी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस अभियान की शुरुआत अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद की. धर्मेंद्र बताते हैं कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसे में उनके के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. तभी से उन्होंने
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया. धर्मेंद्र ने अब तक 1,000 से अधिक हेलमेट लोगों को दान किए हैं और नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं. उनकी इस पहल में पूरा परिवार सहयोग कर रहा है, जिसमें उनकी पत्नी त्रिवेणी, भाई बीरेंद्र, बहू सरिता और मां कुमारी साहू शामिल हैं.धर्मेंद्र की इस अनोखी पहल की न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों ने भी सराहना की है. डोंगरगांव के मीडिया साथियों ने उन्हें हेलमेट संगवारी का नाम दिया है, जो अब सड़क सुरक्षा का एक प्रतीक बन चुका है. सगाई में रिंग के साथ हेलमेट पहनाने की यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सड़क सुरक्षा को हल्के में लेते हैं. बीरेंद्र और ज्योति की इस अनूठी सगाई ने समाज में यह संदेश गूंजा दिया है कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है.


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या रविशंकर शर्मा को आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित पटना का अध्यक्ष मनोनीत करकेनगर पंचायत पटना अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी भाजपा ने समाप्त कर दी?

Share @ लक्ष्मण राजवाड़े को भी मनोनीत किया गया गिरजापुर समिति का अध्यक्ष,वह भी थे …

Leave a Reply