एमसीबी,27 नवंबर 2024(घटती-घटना)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रभारी अशोक वाडेगावकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई है। जाबो कार्यक्रम, मतगणना और अन्य चुनावी व्यवस्थाओं के लिए नितेश उपाध्याय परियोजना निदेशक डीआरडीए को जिला प्रभारी बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र के जाबो कार्यक्रम की जिम्मेदारी राम प्रसाद आचला नगर निगम कमिश्नर को सौंपी गई है। शिकायत सेल और नियंत्रण कक्ष के लिए शैलेश गुप्ता सहायक अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन कर्तव्य, मतपत्र, मानव संसाधन, रिजर्व दल, सामग्री वितरण और वापसी, निर्वाचन सामग्री, प्रतिवेदन तथा प्रशिक्षण का प्रभार अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।
आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का जिला प्रभार शुभम बंसल जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिया गया है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति और मीडिया संबंधी कार्यों के लिए लोकेश्वर सिंह जिला जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन योजना एवं रूट चार्ट का प्रभार दयानंद तिग्गा जिला खनिज अधिकारी को सौंपा गया है। कार्मिक कल्याण कार्य के लिए रमेश सिन्हा उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। मतपेटी का कार्य सुजीत श्रीवास्तव जिला प्रभारी क्रेडा विभाग को सौंपा गया है। मतपत्र मुद्रण, प्रूफ रीडिंग और निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग का दायित्व चंद्रशेखर सराफ जिला कोषालय अधिकारी को दिया गया है। प्रेक्षक के तौर पर नीरज अनुविभागीय अधिकारी वन को और चिकित्सा सहायता के लिए अविनाश खरे सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी गई है।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में एक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तीन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एक रिटर्निंग ऑफिसर और सात सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जनपद पंचायत खड़गवां में एक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दो सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एक रिटर्निंग ऑफिसर और चार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। वहीं जनपद पंचायत भरतपुर में एक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दो सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एक रिटर्निंग ऑफिसर और ग्यारह सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। अन्य निर्वाचन व्यवस्थाओं के लिए पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में 48 और नगरीय निकाय क्षेत्र में 25 रिजर्व सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर के रूप में 20 अधिकारी नियुक्त होंगे। एमसीएमसी दल एक और एमसीसी दल छह गठित करने का निर्णय लिया गया है। सामग्री वितरण और वापसी दल के लिए त्रिस्तरीय पंचायत में 34 तथा नगरीय निकाय में 12 रिजर्व दल बनाए जाएंगे। निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के लिए तीन दल और 12 डेटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे। कलेक्टर ने मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र, स्थाई और अस्थाई मतदान केंद्रों की पहचान के लिए निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों के भवनों के स्वरूप, कच्चे और पक्के मकानों की स्थिति, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी एकत्र करने को कहा गया है। स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष और मतगणना स्थल के संबंध में भी निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही नेटवर्क कवरेज की स्थिति की जानकारी भी प्रस्तुत करने को कहा गया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और अन्य कर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। इस वर्ष 2024 में चिरमिरी नगर निगम, मनेंद्रगढ़ नगरपालिका परिषद, झगराखांड, नई लेदरी, खोंगापानी और जनकपुर नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। इन सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया सुचारु और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए । इस बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी सी.एस. पैकरा, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, सर्व एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, सर्व जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
बैकुंठपुर@ क्या रविशंकर शर्मा को आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित पटना का अध्यक्ष मनोनीत करकेनगर पंचायत पटना अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी भाजपा ने समाप्त कर दी?
Share @ लक्ष्मण राजवाड़े को भी मनोनीत किया गया गिरजापुर समिति का अध्यक्ष,वह भी थे …