Breaking News

गुणवाा विहीन सीसी सड़क निर्माण कार्य करने का लगा आरोप एसडीओ ने कहा जांच की जाएगी

Share


लखनपुर,27 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम लटोरी में 15 विा मद से सरपंच सचिव के द्वारा गुणवाा विहीन सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जाने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले में अधिकारियों के द्वारा मौका जांच कर कार्रवाई की बात कहीं जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सरपंच सोभनाथ अगरिया पंचायत सचिव अरुण सोनवानी के द्वारा 15 वां वित मद से लगभग 5 लाख रुपए की लागत राशि से नियमों को ताक पर रख घटिया स्तर का सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध कर घटिया स्तर का सीसी सड़क निर्माण किए जाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की सीसी सड़क निर्माण कार्य से पूर्व बिना बेस के ही सीधे जीरा और 20 एमएम की गिट्टी से कही 2 इंच कहीं 4 इंच ढलाई कर सीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि एस्टीमेट के आधार पर सरपंच सचिव के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है और काफी घटिया स्तर के निर्माण होने से जल्द ही सड़क टूट जाएगी ग्रामीणों ने गुणवाा युक्त सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। जनपद के सब इंजीनियर से 15 व विा के निर्माण कार्य में एस्टीमेट बनवा टीएस करा निर्माण कार्य कर जिओ ट्रैकिंग के माध्यम से राशि आहरण कर लिया जाता है। जबकि शासन के नियमानुसार एस्टीमेट के आधार पर सीसी सड़क का निर्माण कर मूल्यांकन के बाद ही राशि का आहरण किया जाना है। परंतु नियमों को ताक पर रख सरपंच सचिव के द्वारा 15 विा की राशि पैसे का आहरण कर बंदर बाट किया जा रहा है।जो की जांच का विषय है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या रविशंकर शर्मा को आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित पटना का अध्यक्ष मनोनीत करकेनगर पंचायत पटना अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी भाजपा ने समाप्त कर दी?

Share @ लक्ष्मण राजवाड़े को भी मनोनीत किया गया गिरजापुर समिति का अध्यक्ष,वह भी थे …

Leave a Reply