Breaking News

अंबिकापुर@संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सहित शासकीय कार्यालयों में हुआ संविधान की प्रस्तावना का पठन

Share


राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने ली गई शपथ

अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। संविधान दिवस के अवसर पर पर 26 नवंबर 2024 को जिले के शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने संविधान के प्रस्तावना का पठन किया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संविधान दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में विभाग प्रमुखों और अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पठन और राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली गई।
अमृत सरोवर स्थलों
पर मनाया गया संविधान दिवस

संविधान दिवस के अवसर पर जिले के अमृत सरोवरों पर भी संविधान दिवस मनाया गया। संविधान के प्रति सभी नागरिकों को जागरूक करने एवं अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक रहने तथा उसके महत्व को समझने के उद्देश्य से सरोवर स्थल पर विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन भी किया गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply