अंबिकापुर@सांसद के घर के पास पलटा पाइप लोड ट्राला,बालबाल बचे सुरक्षाकर्मी

Share


अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर के पास रिंग रोड में तेज रफ्तार पाइप लोड ट्रेलर सोमवार की देर रात पलट गया। इस दौरान सांसद के घर सुरक्षा में तैनात कर्मी बाल-बाल गच गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे शहर संत गहिरा गुरु आश्रम के समीप सरगुजा सांसद के घर के पास रिंग रोड पर बेकाबू पाइप लोड ट्रेलर पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोडकर बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के परिसर में गिर गए। इस दौरान सांसद के घर पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने हादसे की सूचना दिल्ली में मौजूद सांसद चिंतामणि महाराज को दी। चिंतामणि महाराज ने घटना को लेकर चिंता जताई है। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मोड़ पर चालक नियंत्रण खो दिया और र्ट्राला पलट गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply