अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी के सुचारु संचालन और धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर निगरानी रखने उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। इसी कड़ी में उडऩदस्ता दल द्वारा कार्रवाई करते हुए किसान द्वारा 80 बोरा पुराना धान खपाने के प्रयास को रोका गया और धान जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 26 नवंबर मंगलवार को उपार्जन केंद्र बरगीडीह में कृषक बृजराज त्रिपाठी निवासी झेराडीह द्वारा 500 बोरा विक्रय हेतु लाया गया था जिसमें से टीम द्वारा जांच उपरांत 80 बोरा पुराना धान पाया गया जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा जप्त कर समिति प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर खाद्य, राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त उडऩदस्ता टीम मौजूद रही।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …