Breaking News

अंबिकापुर@टक्कर होने पर कार सवारों ने ई-रिक्शा चालक का अपहरण कर पुलिया के नीचे धकेला,जीजा-साला गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बेलदगी चौक के पास सोमवार को ई-रिक्शा चालक ने कार को टक्कर मार दी थी। इससे कार में खरोच आ गया था। घटना के बाद कार सवार लोगों ने नुकसान को भरपाई के लिए ई-रिक्शा चालक को कार में बैठा लिए और उसके रुपए की मांग करने लगे। नहीं देने पर उसके साथ डंडे से मारपीट किया। इसके बाद बेलदगी पुलिया से नीचे धकेल दिया। उसे मरा समझकर कार सवारों ने वहां से भाग गए। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शाकिब खान अंबिकापुर के बरेजपारा का रहने वाला है। वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। 25 नवंबर को सवारी बैठाकर मेंड्राकला छोडऩे गया था। इसके बाद वह लखनपुर सवारी लेने जा रहा था। तभी बेलदगी चौक के पास अंबिकापुर की ओर से जा रही कार क्रमांक यूपी 17 ए 0757 से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर से कार में खरोच आ गया। इस दौरान कर में बैठा युवक ने ई-रिक्शा चालक से रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर कार में बैठा कर ले जाने लगा और कार में बैठा दूसरा युवक ई-रिक्शा को कार के पीछे ले जाने लगा। रास्ते में कार के अंदर रखे डंडे से उसके साथ मारपीट की गई इसके बाद बलदगी पुलिया के पास ले जाकर उसे कार से उतारकर पुलिया के नीचे धक्का दे दिया। उसे मरा समझकर कार सवार दोनों युवक वहां से भाग गए। ई-रिक्शा चालक ने मामले की जानकारी मोबाइल से अपने घर वालों को दी। सूचना पर घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर लखनपुर थाना ले गए। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनोज विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी ब्रम्हरोड़ खजूरपारा अम्बिकापुर व किशुन विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी भिट्टीकला थाना मणीपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपस में जीजा-साला हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(1), 109, 3(5) तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply