बैकुण्ठपुर/पटना@ग्राम पंचायत पटना को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तर्ज पर चलाया गया: अखिलेश गुप्ता

Share


बैकुण्ठपुर/पटना 25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत करते हुए पंचायत की भ्रष्टचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर दो पन्ने की शिकायत की है जिसमें उन्होंने पंचायत द्वारा किए गए कार्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। श्री गुप्ता ने कहा की ग्राम पंचायत पटना में सरंपच/सचिव के साथ उनके कुछ पंच पूरे ग्राम पंचायत को प्रायवेट कम्पनी के तर्ज पर कार्य कर रहे है। पंचायत के कुछ पंचो के साथ सरपंच/सचिव अपने खास लोंगो को लाभ अमत्यक्ष लाभ पहुँचाया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा पाण्डवपारा रोड में खुला परिसर बनाकर उसे निलामी कर दिया जहां सरपंच/सचिव व कुछ पंच ने अतिरिक्त पैसा लेते हुए उन्ही सफल बोलीकर्ताओं को खुला सेड में दुकान बनाने की अनुमति भी दे दिया गया। इस अनुमति से वहां कुछ लोंगो आर्थिक लाभ पहुँचाया गया। ओपन शेड दुकान के नाम से यह दुकान दो लाख से ढाई लाख रूपये मे निलामी की गई परन्तु कुछ दिन बाद संड्यत्र पूर्वक प्रस्ताव बनाकर सरपंच/सचिव के द्वारा उन्ही बोलीकर्ताओ को दुकान बनाने की अनुमति भी दी गई अगर पंचायत द्वारा यह दुकानबनाकर निलामी कि जाती तो प्रत्येक दुकान बारह लाख से 15 लाख तक बोली जाती, जिससे पंचायत को नबे लाख से एक करोड़ तक राजस्व का नुकशान स्वयं के फायदे के लिए पंचायत को हुआ सूत्र बताते है कि सरपंच/सचिव के द्वारा मिलकर तीन से चार लाख रूपये प्रत्येक दुकान के हिसाब से लेकर प्रस्ताव बनाकर दुकान बनाने की अनुमति दी गई। प्रारंभिक शिकायत के तौर पर तहसीलदार पटना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुन्ठपुर एवं पटना पटवारी व पंचायत सचिव को लिखित शिकायत दर्ज किया गया। जिस पर इन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया, शहर वार्ड के पंच शंकर सोनी के द्वारा अपने लोंगो को राजनैतिक लाभ पहुंचाने के उददेश्य से शाम ढलते ही इन दुकानों पर अवैध निर्माण कार्य को करवाया जाता है। और संबधित अधिकारी को जब इसकी सूचना दी जाती है। तो अधिकारी भी इन्ही का साथ देते हुए टालमटोल बाते करते है या फोन नही उठाया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply