- अब कोई कुलदीप साहू बनाने की धमकी नहीं देगा…मर्डर करने व शोरूम को आग लगने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- शिकायतकर्ता की शिकायत पर सूरजपुर पुलिस ने लिया तीव्र संज्ञान
- क्या धान खरीदी केंद्र से भी रिजवान को किया जाएगा पृथक?
- अशफ़ाक जिस बुलेट शोरूम से खरीदी थी बुलेट उस शोरूम को नहीं किया 6.5 लाख का भुगतान
- शिकायत के बाद पीडि़त पर दबाव बनाने का शिकायत लेने का भी किया था प्रयास
- रिजवान को बचाने भाजपा से लेकर धान खरीदी में भ्रष्टाचार की भूमिका निभाने वाले मध्यस्थता में जुटे थे
-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर 25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कुलदीप जैसा हत्यारा बनाकर हत्या करने व शोरूम को आग लगाने की इच्छा रखने वाला रिजवान के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की पताशाजी जारी रही हैं, सूरजपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इस मामले में बड़ी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल रिजवान के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया, जब से सूरजपुर जिले में कुलदीप नाम का कुख्यात आरोपी द्वारा हत्या के मामले को अंजाम दिया गया है तब से वह सेलिब्रिटी हो गया? लोग उसी के जैसे बनने की बात क्यों कहने लगे थे? एक हत्यारे ने लोगों के मन में ऐसी कौन सी छाप छोड़ दी कि लोग अब हत्यार बनना चाह रहे हैं? ऐसा ही शिकायत सूरजपुर शोरूम के संचालक द्वारा किया गया था जिसमें ओडगी के सावरावा के धान खरीदी प्रभारी ने शोरूम संचालक को गाड़ी न देने पर कुलदीप बन जाऊंगा हत्या कर दूंगा शोरूम को आग लगा दूंगा की धमकी दिया था इसके बाद पुलिस ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज करते हुए लोगों को यह संदेश दिया है कि अपराधी बनने का सपना ना देखें सामान्य व्यक्ति बने रहे, जो अपराधी बनने का प्रयास करेगा उसके ऊपर अपराध दर्ज होंगे और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस कार्यवाही के बाद नहीं लगता है कि कोई अब कुलदीप जैसा हत्यारा बनने का दिमाग में ख्याल लाएगा।
असफाक ने छोड़ी थी बुलेट…रिजवान पहुंचा लेने…संचालक ने नहीं दी गाड़ी…तो मैं भी कुलदीप साहू बन जाऊंगा और तेरा मर्डर कर दूंगा कह कर था धमकाया
बुलेट शोरूम के संचालक सौरभ प्रताप सिंह ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि मेरे शोरूम से असफाक उल्लाह पिता जरीफ उल्लाह निवासी सोनपुर (शिवप्रसादनगर) के द्वारा लगभग 70 गाडि़यां खरीदी गयी थी जिसमें कुछ अपने नाम पर और कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम पर खरीदी की गयी थी। साख अच्छी होने की वजह से कुछ गाडि़यां ऐसे ही ले गया था जिसमें 650000/- (छः लाख पचास हजार) रूपये बकाया है जिसके एवज में 300000/- (तीन लाख) का चेक दिया था और 350000/- (तीन लाख पचास हजार) रूपये नगद भेजवाने को कहा था। जो अभी तक न तो नगद राशि प्राप्त हुई और न ही चेक की राशि प्राप्त हुई। इस बीच चेक की राशि भी अनादरित हो गयी। इसी बीच असफाक उल्लाह की बुलेट जो वह शो रूम से लेकर गया था जो पानी में चले जाने की वजह से उसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसे असफाक उल्लाह ने बनाने के लिये लगभग चार महिना पहले दिया था और कहा था कि मेरे बुलेट को बना दिजियेगा और जब लेने आऊंगा तब बुलेट के बनवाने का पैसा और बकाया 6 लाख 50 हजार का रकम दे दूंगा और असफाक ने जाते-जाते यह भी कहा था की यह वाहन जब मैं आऊंगा तभी दिजियेगा किसी और को बिलकूल नहीं। इसी बीच असफाक उल्लाह का दोस्त जिसका नाम मो. रिजवान अंसारी जो सोनपुर (शिवप्रसादनगर) का रहने वाला है जो शो रूम में 08 नवम्बर 2024 तथा 10 नवम्बर 2024 को दो दिन आया और उसके द्वारा यह कह गया कि मेरा बुलेट कब दे रहे है, क्योंकि असफाक ने मुझे यह बुलेट बेच दिया है। शोरूम संचालक द्वारा असफाक उल्लाह की तरफ बकाया राशि की बात बतायी गयी और यह भी कहा गया की यह बुलेट असफाक ने बनाने को दिया है और यह वाहन मैं आपको नहीं दे सकता। तो रिजवान अंसारी द्वारा शोरूम संचालक को और उसके भाई सचिन प्रताप सिंह के साथ वहां मौजुद स्टॉफ के मौजूदगी में भद्दी-भद्दी गालीयां देते हुए मेरे शोरूम में आग लगाने की बात कही साथ ही झूठे मामले में फंसाने की बात कही। गाड़ी दे दो वरना मैं भी कुलदीप साहू बन जाऊंगा और तेरा मर्डर कर दूंगा, तेरे शोरूम में आग लगा दूंगा। शोरूम संचालक का यह भी कहना है कि उसके द्वारा रिजवान को यह भी कहा कि असफाक उल्लाह से बात करा दो या फिर गाड़ी का पेपर दिखा दो पर वह किसी में भी तैयार नहीं हुआ और अपना ही जबरदस्ती करता रहा।
मामले में पटाक्षेप की राजनीति भी देखी गई थी…
आज का समय बहुत ही विचित्र हो गया जिसके पास धनबल है वह गलत होगा तो भी उसके लिए लोगों का दयाभाव देखा जाता है,जबकि उस व्यक्ति के लिए दयाभाव नहीं रहता जिसके साथ गलत हुआ रहता है, जिसके साथ गलत हुआ है उसे कमजोर समझ कर दबाने का प्रयास होता है और उससे भी ना बने तो सब एक होकर उसपर दबाव बनाकर शिकायतों को वापस करने का एक षड्यंत्र रचा जाता है, जैसा अभी हाल ही में हुई एक शिकायत मामले में देखा जा रहा है एक बुलेट शोरूम में घुसकर उसके मालिक से गाली गलौज किया जाता है धमकी दिया जाता है कुलदीप बन जाऊंगा मर्डर कर दूंगा शोरूम को आग लगा दूंगा, अब जब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया तब इस मामले में पटाक्षेप की राजनीति होने लगी, यह सब करने वाला कोई और नहीं सावराव का समिति प्रबंधक रिजवान है जो सूरजपुर के सबसे बड़ा ठग अशफाक उल्लाह का गुर्गा है। रिजवान इस समय ओड़गी के भाजपा मंडल अध्यक्ष का काफी खास बताया जा रहा है और समिति का प्रबंधन व धान खरीदी कार्य में प्रभारी बनने का भी प्रायस कर रहा है ऐसा सूत्रों का कहना है। प्रार्थी ने जब से अपने साथ हुई आपबीती को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है तब से लेकर इस मामले को पटाक्षेप करने के लिए धान खरीदी में भ्रष्टाचार करने वाले बड़े-बड़े दिग्गज व कुछ वरिष्ठ रोज प्रार्थी के घर पहुंच कर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि आपसे रिजवान माफी मांग रहा है आप इसे माफ कर दीजिए।
क्या रिजवान को सावरावा समिति से पृथक किया जाएगा?
सूत्रों की मानें तो रिजवान अंसारी धान खरीदी केंद्र सावरावा में धान खरीदी प्रभारी इनके द्वारा जब-जब धान खरीदी होती है तब-तब उसमें गड़बड़ी करने में पीछे नहीं रहते है धन खरीदी में गड़बड़ी करके खूब पैसा कमाते है और अपने आकाओं को भी मुनाफा पहुंचते हैं, जिस वजह से वह धान खरीदी प्रभारी से समिति प्रबंधक बनने का सपना देख रहे हैं अब जब उनके ऊपर अपराध पंजीबद हो गया है तो क्या उन्हें सावरावा समिति से पृथक किया जाएगा या फिर उन्हें और भी आगे काम करने व खरीदी में गड़बड़ी करने का मौका दिया जाएगा? वैसे उनके शुभचिंतक चाहते हैं कि वह वहां के समिति प्रबंधक बन जाए,इसके लिए पैरवी भी की गई थी,पैरवी करने में कोई और नहीं बीजेपी के नेता ही शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि पहले भी धान खरीदी में गड़बड़ी कर चुके हैं जिस वजह से उन्हें हटाया भी जा चुका है।