नई दिल्ली@ संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत

Share

@ अब डिजिटल पेन और इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट से लगेगी अटेंडेंस
नई दिल्ली,25 नवम्बर 2024 (ए)।
आज से संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए डिजिटल पेन और टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार ये पहल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद को कागज रहित बनाने के प्रयास का हिस्सा है। लोकसभा के चैंबर लॉबी में चार काउंटर पर इलेक्ट्रॉनिक टैब उपलब्ध कराए गए हैं जहां सांसद डिजिटल तकनीक से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।
सबसे पहले सांसदों को टैबलेट पर ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना नाम चुनना होगा. फिर डिजिटल पेन से साइन करके ‘सबमिट’ बटन दबाना होगा। इसके साथ ही तकनीकी सहायता के लिए हर काउंटर पर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के इंजीनियर मौजूद रहेंगे।. हालांकि पहले की तरह यहां पर एक फिजिकल रजिस्टर भी उपलब्ध रहेंगे, लेकिन सांसदों से अनुरोध किया गया है कि वे डिजिटल तकनीकों को प्राथमिकता दें।
डिजिटल तकनीक से सांसदों को अपनी उपस्थिति करनी होगी दर्ज।
संसद सत्र के दौरान दैनिक भत्ता प्राप्त करने के लिए सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज करना बेहद जरूरी है. बता दें कि पहले यह उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज की जाती थी। इस डिजिटल तकनीक की मदद से न केवल प्रक्रिया को सरल बनाया गया है बल्कि ये संसद में कागज के बढ़ते इस्तेमाल को कम करने का भी बड़ा कदम है।
शीतकालीन सत्र की विशेषताएं
संसद का यह शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 16 विधेयक चर्चा और विचार के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं. इनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही की कोई बैठक नहीं होगी। ये दिन भारतीय संविधान के महत्व को याद करने और उसकी वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर 11 बजे तक के लिए स्थगित
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरू हो गया। हालांकि हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पहले सोमवार 11 बजे संसद के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू की गई। लेकिन लोकसभा में मणिपुर समेत दूसरे मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दियाा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से शांत रहने और कार्यवाही को सुगम तरीके से चलने देने में सहयोग देने की अपील की। लेकिन लोकसभा अध्‍यक्ष की अपील का हंगामा कर रहे सांसदों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हंगामा बढ़ता ही जा रहा था। इसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर 11 बजे दिन के लिए स्थç्रगत कर दी। अब 29 नवंबर को 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply