स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share


सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण मिश्र पीजी कॉलेज सूरजपुर के द्वारा संयुक्त रूप से 1 सीजी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस और एडम ऑफिसर प्रियदर्शन चौधरी के निर्देशन में एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश देते हुए रेड़ नदी पर स्थित छठ घाट पहुंचे । इस कार्यक्रम के तहत् रेड़ नदी के छठ घाट को स्वच्छता अभियान के तहत् साफ किया गया । छठ घाट की सीढि़यों और नदी के दोनों किनारों को लगभग 3 किलोमीटर तक फैले हुए कूड़े- करकट ,प्लास्टिक की बोतलें,नदी में विसर्जित की गई पूजा सामग्री को नदी से बाहर निकाल कर साफ किया गया। उक्त कार्यक्रम में छाीसगढ़ पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष दयानंद चौबे,छठ पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश सोनी,भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष व कन्या परिसर के एसएमडीसी अध्यक्ष रंजन सोनी ने एनसीसी ऑफिसर सुनील दा तिवारी और रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर दीपचंद एक्का को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह, ओमप्रकाश राजवाड़े एवं सुनील कुजूर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कैडेट विक्की विश्वकर्मा ,अनीश साहू, कुलदीप सिंह,मनीष सिंह, कलम साय, सीएसएम कमल प्रसाद साहू, प्रिंस, हेमंत राजवाड़े आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply