सूरजपुर@संतोष साहू बने भाजपा वार्ड 13 के बूथ अध्यक्ष

Share

सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व के अंतर्गत जिलाअध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल जी के निर्देश और मंडल सूरजपुर शहर के मंडल अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी के अगुवाई में शहर के विभिन्न वार्डों में बूथ अध्यक्ष पद के चुनाव कराया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज कबीर दास वार्ड नंबर 13 मानपुर में भी मंडल अध्यक्ष अग्रवाल जी , स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक राजू देवांगन , महिला मोर्चा की शकुंतला पाठक, एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन तथा वार्ड के भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में कबीर दास वार्ड नंबर 13 में बूथ समिति का चुनाव सम्पन्न किया गया,। जिसमें सर्व समिति एवं पूर्व बूथ अध्यक्ष श्री सुखराम कसेरा के प्रस्ताव से वार्ड के ऊर्जावान कार्यकर्ता श्री संतोष साहू को बूथ अध्यक्ष चुना गया।
उपरोक्त बैठक में वार्ड कार्यकर्ता
उपस्थित रहे सुषमा पांडे, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामू ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, जयप्रकाश, केवड़ा बाई, विवेक कुमार, देव कुमारी, अनुज, दीपक, माधुरी, मातादिन, नरेश्वर कशेर, संतोषी, राजमणिया, सीता पनिका, ललिता, वीरेंद्र सिंह, उपस्थित रहे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply