अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला

Share


अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत में सर्वप्रथम एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स द्वारा एनसीसी दौड़ किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के मुख्य आथित्य में एनसीसी ध्वज आरोहण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एनसीसी ऑफिसर ओर कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। जिसमें एनसीसी के समस्त एसडी एसडल्यू कैडेट्स ने सहभागिता दी। प्राचार्य कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में अनुशासन साहस निडरता विवेक भाईचारा एकता राष्ट्र भक्ति नेतृत्व की भावना का विकास होता है। प्राचार्य महोदय ने यह भी बताया कि राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स 28 सीजी बटालियन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं उन्होने बताया कि इस वर्ष जूनियर अंडर ऑफिसर अन्नपूर्णा गुर्जर गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली परेड में शामिल हुई साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट पंकज कुमार अहिरवार को इस वर्ष छाीसगढ़ राज्य का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी का पुरस्कार प्राप्त हुआ जो महाविद्यालय और बटालियन के लिए गौरव की बात है कार्यक्रम की अगली कड़ी में एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें इस वर्ष एनसीसी कैडेट्स एवं यूनिट द्वारा अर्जित उपलçधयो एवं अन्य क्रिया कलापों के बारे में जानकारी प्रदान की गई
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्राध्याप आभा जायसवाल एवं जर्मीना तिर्की द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल्स द्वारा सम्मानित किया गया जिनमे सीनियर अंडर ऑफिसर बालकृष्ण रजवाड़े जूनियर अंडर ऑफिसर निधि कुजूर जूनियर अंडर ऑफिसर श्रुति यादव मर्टर मास्टर आस्था सरकार मर्टर मास्टर पंकज रजवाड़े सारजेंट सोनल प्रिय लकड़ा सीपीएल रश्मि यादव कैडेट् शिवानी सूर्यवंशी, कैडेट् अनमोल राज पाण्डेय शामिल थे एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा रक्त दान भी किया गया, कार्यक्रम में पायलट सीपीएल रश्मि यादव एवं सारजेंट सोनल प्रिय लकड़ा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन मर्टर मास्टर आस्था सरकार एवं कैडेट अनमोल राज पाण्डेय द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्राध्यापकगण, कर्मचारी, भूतपूर्व एनसीसी कैडेट् दीपक वसूले रामप्रकाश ठाकुर शिव कुमार यादव इशू शर्मा राहुल चौहान राहुल मंडल पुष्यमित्र मल्टीयर के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply