खड़गवां @सरपंच पति बना लखपति

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां 24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के विकास खंड खडगवा मे ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार होना आम बात है यहां कई पंचायतो मे अनियमितताए की शिकायतें होती रहती हैं किंतु कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता हैं और उसी प्रकार मामला ठंडे बसते मे डाल दिया जाता है। ग्राम पंचायत पैनारी के ग्रामीणों ने खड़गवां तहसीलदार को लिखित शिकायत की है जिसमें बडकापारा पैनारी में स्वीकृत शासकीय बोर (नलकूप ) खनन निजी भूमि पर कराने एवं सरपंच पति नंदकुमार के द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि गबन की शिकायत की गई है।
इस ग्राम पंचायत पैनारी मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है इस ग्राम पंचायत पैनारी तत्कालीन सरपंच के द्रारा अपने बेटे निखलेश के नाम से निखलेश कंस्ट्रक्शन के नाम पर जीएसटी नंबर जीएसटी आईएन २२स्नढ्ढढ्ढश्चह्य००८२रूर्ढ्ढंङ्घ, लेकर ग्राम पंचायत में मटेरियल के फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपए आहरण किया गया है । ग्राम पंचायत पैनारी सरपंच पति नंदकुमार के द्रारा अपने पुत्र निखलेश कंस्ट्रक्शन के नाम से वाणिज्य कार्यालय से जी एस टी का नंबर लेकर सरपंच पति नंदकुमार सिंह के द्रारा ग्राम पंचायत पैनारी के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो मे निखलेश कंस्ट्रक्शन के नाम का जी एस टी बिल लगाकर लाखो रुपये की राशि आहरण किया गया हैं शासन द्रारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का यहां जमकर दुरूपयोग किया गया है जो जाच का विषय है और पंचायत में सूचना का अधिकार के तहत जानकारी देने मे भी भर्राशाही बरती जा रही है शौचालय निर्माण भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण शेड निर्माण गौठान निर्माण के अलावा पुल पुलिया सी सी सडक निर्माण 14 विा 15वित मूलभूत योजना मनरेगा आदि सभी योजनाओं के राशि कि जाच कि जाए तो पंचायत पदाधिकारी पर ठोस कार्यवाही तोतय है खडगवा जनपद पंचायत के सी ई ओ और मनरेगा के पीओ को भी इस ओर प्रमुखता से ध्यान देना चाहिए कि पंचायत क्षेत्रों में जो निर्माण कार्य कागजों में सही दिखाए जा रहे हैं वह वास्तव धरातल पर सही भी है या नहीं केवल भौतिक सत्यापन मूल्यांकन आफिस में बैठकर करने से नहीं होगा इसके लिए उन्हें क्षेत्र का दौरा कर जाच किये जाने की आवश्यकता है जिससे कि सरकार द्रारा चलाई जा रही योजनाओं का सही लाभ ग्राम वासियों को मिल सके।
फर्जी जीएसटी बिल के जरिए शासन को लगाया जा रहा है लाखो का चूना
मिली जानकारी से पता चला कि सरपंच पति के द्वारा मनरेगा 14 वे वित 15 वे वित्त मनरेगा आदि योजनाओं की राशि में फर्जी जीएसटी बिल लगाकर ग्राम पंचायत से लाखों रूपये का शासन को टैक्स के रूप में लंबी क्षति पहुंचाई है।
अफसरों की मिलीभगत से होता है पूरा फर्जीवाड़ा
जनपद पंचायत खडगवा में ऐसा नहीं है कि इनके कारनामों से सम्बंधित अफसर अनजान हैं पूरा खेल जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी की जानकारी में होता है क्योंकि विकासखंड में मनरेगा 14 वित 15 वित मूलभूत के तहत संचालित होने वाले संपूर्णकार्यो की जवाबदेही जनपद पंचायत के अधिकारियों की होती है और अधिकारियों के राज में ग्राम पंचायत के सरपंच जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल लगाकर कर कार्य कर रहे हैं जबकि ना तो कहीं इनकी दुकान है ना सामाग्री की खरीदी की जाती है सिर्फ फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपए राशि आहरण करने का धंधा बडा जोरों पर फलफूल रहा हैं
जनपद पंचायत खड़गवां के अधिकारियों कि मिली भगत से होता है फर्जी जीएसटी का खेल
जबकि कार्यलय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया वृत मनेंद्रगढ़ से सूचना के अधिकार के तहत दिनांक 10/10/2022 को जानकारी प्राप्त हुई है की निखलेश कंस्ट्रक्शन ग्राम पंचायत पैनारी का जीएसटी नंबर जिसका प्रोपराइटर नंदकुमार सिंह है दिनांक 3/01/2019 से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नंबर समाप्त किया जा चुका है। प्राप्त कार्यलय के दस्तावेज जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर समाप्त होने का प्रमाण दे रहे हैं। उसके बाद भी ग्राम पंचायत पैनारी के सरपंच पति नंदकुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों एवं ग्राम पंचायत में विभिन्न उपयोग की समाग्री के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए का आहरण किया गया है जिसके सबूत और प्रमाण इसी ग्राम पंचायत पैनारी के द्वारा प्रमाणित बिलों से हो रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply